Home > बिहार > Bihar Exit Poll 2025: राजद का दावा उड़ा देगा नीतीश कुमार के होश! क्या पलट जाएंगे एग्जिट पोल के नतीजे?

Bihar Exit Poll 2025: राजद का दावा उड़ा देगा नीतीश कुमार के होश! क्या पलट जाएंगे एग्जिट पोल के नतीजे?

बिहार चुनाव 2025 एग्जिट पोल के नतीजों ने सियासत गरमा दी है. कुल 10 एजेंसी ने आज एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये हैं जिनमें NDA को बड़ी बढ़त दिखाई गई है, जबकि RJD और महागठबंधन ने इसे सिरे से खारिज किया है. तेजस्वी यादव की जीत का दावा कितना मजबूत? JMM की क्या प्रतिक्रिया रही? जानिए पूरे राजनीतिक माहौल

By: Shivani Singh | Last Updated: November 11, 2025 9:35:10 PM IST



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया है, दूसरे चरण में 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान केंद्र बंद होते ही विभिन्न एग्जिट पोल एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को महत्वपूर्ण बढ़त मिलने का अनुमान है, जिसमें NDA गठबंधन को 184 से 209 सीटें मिलने का अनुमान है. यह संख्या बहुमत के 122 के आंकड़े से काफी ऊपर है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मजबूत सरकार का संकेत है. एग्जिट पोल में बिहार चुनाव एग्जिट पोल में महागठबंधन का बड़ा ही बुरा हाल दिखाया जा रहा है.

एग्जिट पोल पर RJD की प्रतिक्रिया

इन एग्जिट पोल पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की जीत बंपर होगी. जनता जीत रही है और जनता ने जो वोट दिया है ये जीत किसी भी कीमत पर होगी. बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एग्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है. एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार, 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है. दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है और 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है. 

कौन सा एग्जिट पोल बनवा रहा है महागठबंधन की सरकार? तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री!

JMM सांसद महुआ माझी की प्रतिक्रिया

JMM सांसद महुआ माझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा बिहार में जिस तरह SIR के विरुद्ध रैलियां निकल रही थी तो हमें जनसैलाब दिखा था. SIR के प्रति लोगों के मन में गुस्सा साफ दिख रहा था. चुनाव के समय कई बार ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे जनता गुमराह हो जाती है. कई बार जनता अपने दिमाग से नहीं बल्कि अपने दिल से काम करती है. इस बार देखना होगा कि जनता दिमाग से काम कर रही है या दिल से काम कर रही है. इस बार मतदान प्रतिशत बहुत बढ़ा है. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और INDIA गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है.

एनडीए-महागठबंधन में से किसकी बिहार में बनेगी इस बार सरकार, जानें Peoples Pulse एग्ज़िट पोल ने किसने बनाई बढ़त?

Advertisement