Bihar Exit Poll 2025: बिहार में दो चरणों में चुनाव हुए. पहले चरण में 6 नवंबर को रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. और आंकड़ों की माने तो दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. मतदान खत्म होने के बाद अब एग्ज़िट पोल के आकड़ों का आना शुरू हो गया है.
अभी तक सामने आए आकड़ों को देख जहां एक तरफ एनडीए खेमे में खुशी है, तो वहीं महागठबंधन खेमे में उदासी है – क्योंकि अभी तक जिन 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमान सामने आए हैं, उनमें सभी में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया हैं. इन आकड़ों को देखते हुए जितना बड़ा झटका महागठबंधन को लगा है, उतना ही प्रशांत किशोर की नई नवेली पार्टी जन सुराज को भी लगा है.
पीके की जन सुराज के साथ हो गया खेला!
सामने आए एग्जिट पोल के अनुमान जन सुराज के लिए किसी दंगे सपने जैसे ही लग रहे हैं. क्योंकि चुनाव के शुरूआत से ही प्रशांत किशोर ने कई बड़े-बड़े दावे किए थे. ये बात अलग है कि वो खुद चुनावी मैदान में नहीं उतरें. लेकिन इन आकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि पीके की पार्टी बिहार चुनाव में खेला करने उतरी थी, लेकिन वहां की जनता ने ही जन सुराज के साथ बड़ा खेला कर दिया.
एग्जिट पोल में जन सुराज को कितनी सीटें मिल रही?
सामने आए एग्जिट पोल पर एक नजर-
- 1-पौल डायरी – 00
- 2-मैट्रिज आईएएनएस – 0-2
- 3-पीपल्स पल्स – 0-5
- 4-जेवीसी पोल – 0-1
- 5-पीपल्स इनसाइट -0-2
- 6-चाणक्य स्ट्रैटजीज -00
- 7-पोलस्ट्रैट -00
- 8-प्रजा पोल एनालिटिक्स – 00
- 9-टीआईएफ रिसर्च – 00
- 10- पी-मार्क – 00
अब इन पोल के आकड़ों पर गौर करें तो प्रशांत किशोर की जन सुराज को 10 में से 5 एग्जिट पोल में शुन्य (0) सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. हालांकि अभी तीन एजेंसियों के एग्जिट पोल आना बाकी है.
बिहार में दो चरणों में हुई वोटिंग
बिहार में अबकी बार दो चरणों में मतदान हुआ है. 6 नंवबर को पहले चरण का मतदान और आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई है. दोनों चरणों में छप्पर फाड़ वोटिंग हुई है.पहले चरण में जहां 64 प्रतिशत वोटिंग हुई तो दूसरे चरण में 67 प्रतिशत वोटिंग की खबर सामने आ रही है.
इस चुनाव में 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता शामिल हुए. पहले चरण में 18 जिलों की की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट पड़े. 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. और पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार आ रही है.
कौन सा एग्जिट पोल बनवा रहा है महागठबंधन की सरकार? तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री!