Bihar Election 2025: बिहार में दोनों चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब तक आए सभी एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, एक्सिस माई इंडिया और टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल कल आएंगे. एक्सिस माई इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि बिहार चुनाव के लिए एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल कल 12 नवंबर 2025 को शाम 5:30 बजे से जारी किया जाएगा. तो वहीं, दूसरी तरफ टुडे चाणक्य ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि हम कल 12 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनावों पर अपना विश्लेषण जारी करेंगे.
बिहार में दोनों चरणों (121 और 122) का मतदान खत्म होने के बाद अब तक जिन 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल अनुमान सामने आए हैं, उनमें सभी एजेंसियां एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगा रहे हैं.
बिहार में दो चरणों में हुई वोटिंग (Voting took place in two phases in Bihar)
बिहार में अबकी बार दो चरणों में मतदान हुआ है. 6 नंवबर को पहले चरण का मतदान और आज यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई है. दोनों चरणों में छप्पर फाड़ वोटिंग हुई है.पहले चरण में जहां 64 प्रतिशत वोटिंग हुई तो दूसरे चरण में 67 प्रतिशत वोटिंग की खबर सामने आ रही है. इस चुनाव में 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता शामिल हुए. पहले चरण में 18 जिलों की की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट पड़े. 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. और पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार आ रही है.
The wait is almost over!
Axis My India exit poll for Bihar elections will be released tomorrow on 12th November 2025 from 5:30 pm onwards!
Stay Tuned to find out!#BiharElections2025#PradeepGupta#ExitPoll2025@PradeepGuptaAMI pic.twitter.com/cFWOfSrK4d
— Axis My India (@AxisMyIndia) November 11, 2025
यह भी पढ़ें :-
एनडीए-महागठबंधन में से किसकी बिहार में बनेगी इस बार सरकार, जानें Peoples Pulse एग्ज़िट पोल ने किसने बनाई बढ़त?
किस पार्टी को मिल रही बहुमत (Which party is getting the majority?)
- एनडीए- 147-167 सीटें
- महागठबंधन- 70-90 सीटें
- जन सुराज पार्टी- 0-2
- अन्य- 2-8
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें मिली थी. ओवैसी की एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीती थी. मायावती की बीएसपी भी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी.
#TCAnalysis
We will release our analysis on Bihar Assembly Elections tomorrow 12 Nov 2025, which kindly be noted.#TodaysChanakyaAnalysis— Today’s Chanakya (@TodaysChanakya) November 11, 2025
यह भी पढ़ें :-