IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. 15 नवंबर वो तारीख है जब सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. इसके साथ ही अब आईपीएल की ऑक्शन की डेट और वेन्यू भी सामने आ गई है. आईपीएल का अगला सीजन मार्च 2026 में शुरू होगा. लेकिन इससे पहले आईपीएल का मिनी ऑक्शन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी खिलाड़ियों को नीलामी भारत के बाहर ही होगी.
अबूधाबी में हो सकता है ऑक्शन
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग की नीलामी के लिए सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की नीलामी अबूधाबी में होगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबूधाबी में होगा और ये लगातार तीसरा मौका होगा जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर होगी. इससे पहले साल 2023 की नीलामी दुबई में हुई थी. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जेद्दा में हुआ था. हालांकि ऑक्शन की तारीख अभी तक फाइनल नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 15 या फिर 16 दिसंबर को आईपीएल का ये मिनी ऑक्शन हो सकता है.
कितनी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है टीमें?
IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होना है. ऐसे में सभी टीमें जितने मर्ज़ी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. ऐसे में रिलीज खिलाड़ियों की रकम फ्रैंचाइजी के पास पहले से मौजूद रकम में जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में फ्रैचाइजियां जितनी बड़ी रकम वाले खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी वो उतना ज़्यादा पैसा लेकर नीलामी में आएंगी और नीलामी का रोमांच और ज़्यादा बढेगा. ऐसे में अब सभी की नज़रें 15 नवंबर की तारीख पर टिकी है. जब सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी.
हालांकि IPL 2026 की इस नीलामी से पहले आईपीएल का एक ट्रेड काफी ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते हैं और रवींद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो सकती है. ऐसे में IPL 2026 के इस मिनी ऑक्शन से पहले ही आईपीएल की सरगर्मी को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer Update: श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका ODI सीरीज में होगी वापसी?