Metro In Dino Box Office Collection 1 Day: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन महज 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि यह आंकड़ा कम माना जा रहा है, लेकिन साल 2007 में आई इसकी प्रीक्वल फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ से तुलना करें, तो यह शुरुआत कहीं बेहतर है। ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने पहले दिन सिर्फ 80 लाख रुपये कमाए थे, लेकिन बाद में वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म को बड़ी सफलता मिली और इसने कुल 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब मेकर्स को उम्मीद है कि ‘मेट्रो… इन दिनों’ के साथ भी कुछ ऐसा ही दोहराया जा सकता है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत फीकी
हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत फीकी रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज से पहले महज 18,500 टिकट बिके थे। सुबह और दोपहर के शोज में दर्शकों की संख्या बेहद कम थी, जबकि शाम और रात के शोज में कुछ बढ़त देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रुपये रही, जो इसके स्टारकास्ट और बजट के मुकाबले औसत प्रदर्शन माना जा रहा है। करीब 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म खासतौर पर मेट्रो सिटीज़ के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यही वजह है कि इसकी पहुंच सीमित मानी जा रही है। इसके साथ-साथ फिलहाल सिनेमाघरों में ‘सितारे जमीन पर’, ‘मां’ और F1 जैसी फिल्में पहले से मौजूद हैं, जिससे कॉम्पिटिशन और भी कड़ा हो गया है। ऐसे में ‘मेट्रो… इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
फिल्म की स्टारकास्ट खींच रही ध्यान
फिल्म की स्टारकास्ट भी खासा ध्यान खींचती है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। फिल्म की कहानी भी कई शहरी किरदारों और उनकी भावनात्मक उलझनों पर आधारित है, जो कि ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की तरह मल्टी-नैरेटिव फॉर्मेट में दर्शकों को परोसने की कोशिश करती है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिल रही सराहना उम्मीदें जरूर बढ़ा रही है, लेकिन इसकी वास्तविक सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आने वाले दिनों में दर्शक इसे कितनी तवज्जो देते हैं। अगर मुंहजबानी तारीफें बढ़ीं, तो यह धीमी शुरुआत करने वाली फिल्म लंबी रेस का घोड़ा बन सकती है।