Ranbir Kapoor Controversy: रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का टीजर जारी हो गया है। जिसके बाद अब रणबीर कपूर का 14 साल पुराना बीफ को लेकर दिया गया बयान एक बार फिर चर्चा में है। ये वही बयान है, जिसने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के समय भारी विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद को ‘बिग बीफ गाय’ बताते हुए कहा था कि उन्हें बीफ, मटन और पाया खाना पसंद है। यह वीडियो क्लिप उस समय का है जब रणबीर बॉलीवुड में अपने शुरुआती करियर में थे। वायरल हो रहे वीडियो में वह खुलकर कहते हैं, “मैं मटन, पाया, बीफ खाने वाला शख्स हूं… रेड मीट खाता हूं, मुझे बीफ बहुत पसंद है।” यह क्लिप सालों पुरानी जरूर है, लेकिन जब ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई और रणबीर-आलिया महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे, तब यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। अब उनकी फिल्म रामायणम् भी सिनेमा हॉल में दस्तक देने वाली है जिसके बाद ये बयान फिर विवादों में बना हुआ है।
खूब मचा था रणबीर के बयान पर बवाल
हिंदू संगठनों ने बीफ वाले बयान को हिंदू भावनाओं से जोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन भी किए थे। अब एक बार फिर उनका ये बयान वायरल हो रहा है, कुछ लोगों को उन्हें राम के किरदार के रूप में देखना मंजूर नहीं हैं। सोशल मीडिया पर कल ही फिल्म का टीजर जारी हुआ है जिसके बाद से ही रणबीर कपूर को लोग ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
कैसा है रामायणम् का टीजर?
फिल्म के टीजर की शुरुआत संसार की उत्पत्ति और त्रिमूर्ति, क्रिएटर, प्रोटेक्टर और डिस्ट्रॉयर की झलक से होती है। इसके बाद रावण की ताकत, उसकी प्रतिशोध की भावना और राम के त्याग, धर्म और धैर्य को दर्शाया गया है। हर दृश्य में दिव्यता और भव्यता झलकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। टीजर देखने के बाद दर्शक रणबीर की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे। कमेंट सेक्शन “जय श्री राम” के नारों से भरा हुआ है और लोग इसे रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट बता रहे हैं।