Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Prem Chopra Health Update: प्रेम चोपड़ा की कैसी है सेहत? दिग्गज एक्टर के दामाद ने बताया कब होंगे डिस्चार्ज

Prem Chopra Health Update: प्रेम चोपड़ा की कैसी है सेहत? दिग्गज एक्टर के दामाद ने बताया कब होंगे डिस्चार्ज

Prem Chopra Hospitalised: दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी अस्पताल में एडमिट हैं. प्रेम चोपड़ा के दामाद ने हाल ही में बताया कि दिग्गज एक्टर कैसे हैं और कब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

By: Prachi Tandon | Published: November 11, 2025 5:54:11 PM IST



Prem Chopra Health News: बॉलीवुड के एक नहीं, बल्कि दो दिग्गज एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. जी हां, धर्मेंद्र के बाद प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को भी तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में फिल्मी फैंस की चिंता दोगुनी हो गई थी और चारों तरफ दुआओं का दौर शुरू हो गया था. फैंस की चिंता को देखते हुए धर्मेंद्र (Dharmendra) के परिवार की तरफ से लगातार दिग्गज एक्टर की हेल्थ पर अपडेट दिए जा रहे हैं. वहीं, अब प्रेम चोपड़ा के परिवार ने भी एक्टर की सेहत कैसी है इस बारे में बता दिया है. 

कैसी है प्रेम चोपड़ा की तबीयत?

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra News) के दामाद और एक्टर-सिंगर विकास भल्ला ने मुंबई मिरर से बात की है और बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि, प्रेम चोपड़ा की तबीयत में सुधार आ रहा है. दिग्गज एक्टर के दामाद ने बताया कि बेवजह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वह बिल्कुल ठीक हैं और उनके टेस्ट हो रहे हैं. साथ ही विकास भल्ला ने यह भी कहा कि प्रेम चोपड़ा कल यानी बुधवार तक घर भी आ सकते हैं. 

प्रेम चोपड़ा को क्या हुआ था?

दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Movies) के दामाद ने बताया कि उम्र संबंधी समस्याओं और इंफेक्शन की वजह से रेगुलर टेस्ट के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. विकास भल्ला का यह भी कहना था कि सभी टेस्ट हुए और सब कुछ ठीक रहा है. आज वह सुबह उनसे (प्रेम चोपड़ा से) मिलने भी गए थे और वह बिल्कुल ठीक हैं, खुश हैं. हालांकि, प्रेम चोपड़ा के दामाद विकास भल्ला ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता जताई है. 

ये भी पढ़ें: Dharmendra ने Hrithik Roshan के ‘ससुर’ को मार दिया था थप्पड़! ही-मैन का यह किस्सा है शॉकिंग

प्रेम चोपड़ा का फिल्मी करियर

बता दें, धर्मेंद्र की तरह ही प्रेम चोपड़ा भी एक दिग्गज एक्टर हैं. प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Films) ने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में बॉबी, उपकार, दो रास्ते, कटी पतंग और त्रिशूल जैसी क्लासिक फिल्में भी शामिल हैं. ज्यादातर प्रेम चोपड़ा को विलेन के अवतार में फिल्मी स्क्रीन्स पर देखा गया है और उनका फेमस डायलॉग रहा है…प्रेम चोपड़ा…प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा. जो आज भी लोगों की जुबां पर छाया रहता है. 

ये भी पढ़ें: Hema Malini के साथ सीन शूट करने के लिए रिश्वत देते थे Dharmendra! खर्च कर डाले थे इतने रुपये 

Advertisement