Mohammad Siraj: टीम इंडिया का अगला मिशन है द.अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज इस सीरीज में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 31 साल के सिराज इस समय मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी अपनी धार और रफ्तार से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान किया था. ऐसे में अब सिराज एक बार फिर से बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़ाने के लिए तैयार हैं.
द.अफ्रीका के खिलाफ अहम है ये सीरीज़
सिराज ने इस सिराज से पहले जियो हॉटस्टार के साथ हुई बातचीत में कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन है, ऐसे में ये चुनौती रोमांचक होगी.’ इस सीरीज को लेकर आगे बात करते हुए सिराज ने कहा कि, ‘यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका मौजूदा चैंपियन है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ की थी, जबकि हमने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. मैं अपनी लय में हूं और इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं’.
मियां भाई का फिर चलेगा मैजिक!
मोहम्मद सिराज WTC की मौजूदा सइकिल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 10 विकेट चटकाए थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 23 बल्लेबाज़ों का शिकार किया था. इसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कठिन चुनौती
टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर चुकी है. हालांकि, भारत में पिछले कुछ सालों से मेज़बान टीम लगभग अजेय रही है. ऐसे में यह सीरीज प्रोटियाज के लिए बड़ी परीक्षा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer Update: श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका ODI सीरीज में होगी वापसी?