Home > क्राइम > सूरज की किरणों के साथ खून की धारा! मंदिर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, पुलिस हुई बेबस

सूरज की किरणों के साथ खून की धारा! मंदिर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, पुलिस हुई बेबस

तमिलनाडु के राजापालयम में HR&CE विभाग के मंदिर में दो सुरक्षा गार्डों की हत्याकांड का मामला सामने आया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तो जांच के दौरान पुलिस को मंदिर की दानपेटी टूटी हुई मिली. फिलहाल, वारदात की पूरी जांच जारी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 11, 2025 5:15:19 PM IST



Tamil Nadu News: तमिलनाडु के राजापालयम में HR&CE विभाग के मंदिर में दो सुरक्षा गार्डों की सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल मच गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मंदिर की दानपेटी भी टूटी हुई मिली है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

क्या है मंदिर में हुई हत्या का पूरा मामला?

यह चौंका देने वाली घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के राजापालयम के पास एक मंदिर में मंगलवार की सुबह की है. एक हिंदू धार्मिक और धार्मिक दान (HR&CE) विभाग से संचालित मंदिर में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को शक हुआ कि यह हत्याकांड मंदिर की दानपेटी से चोरी करने की कोशिश से भी जुड़ी हो सकती है. 

पुलिस ने की दोनों गार्ड मृतकों की पहचान 

इस दौरान पुलिस ने दोनों मृतक गार्डों की पहचान की है. घटना में पीड़ितों की पहचान पेचिमुथु (60) और शंकर पांडियन (50) के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतक राक की शिफ्ट में मंदिर में गार्ड के रूप में काम किया करते थे. जैसे हुई सुबह हुई, 6 बजे दिन की शिफ्ट के गार्ड मडासामी जब ड्यूटी पर आए, तो उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार का छोटा गेट खोला, गेट खोलने के बाद उन्होंने अंदर का जो नजारा देखा उनके होश उड़ गए. दोनों गार्ड खून से लथपथ नीचे पड़े हुए दिखाई दिए इसके साथ ही उन दोनों के शरीर पर गंभीर चोट के निशाना भी पाए गए.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, फोरेंसिक टीम और पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मंदिर की दानपेटी भी टूटी हुई मिली, जिससे पुलिस का चोरी का शक और भी गहराता हुआ चला गया. पुलिस ने स्निफर कुत्तों और CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

वारदात पर वरिष्ठ अधिकारी ने क्या दी जानकारी?

इस पूरे घटनाक्रम पर वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हत्या के साथ-साथ चोरी का मामला भी है. उन्होंने बताया कि दोनों मृतक गार्डों ने चोरों को रोकने की कोशिश की होगी. मंदिर के बाहर फिलहाल सनसनी का माहौल देखने को मिल रहा है. 

गार्डों के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए जहां, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे तब तक शव नहीं उठाएंगे जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. वारदात के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement