Home > विदेश > दिल्ली की तरह पाकिस्तान में भी कार में विस्फोट, हाईकोर्ट के पास हुआ धमाका, पूरे देश में हड़कंप

दिल्ली की तरह पाकिस्तान में भी कार में विस्फोट, हाईकोर्ट के पास हुआ धमाका, पूरे देश में हड़कंप

Pakistan:इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

By: Divyanshi Singh | Last Updated: November 11, 2025 2:20:16 PM IST



Pakistan: प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह विस्फोट न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक कार में सिलेंडर फटने से हुआ. विस्फोट की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

कई वकील और नागरिक घायल

स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब न्यायालय परिसर में भारी यातायात और भीड़भाड़ थी. विस्फोट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.अभी तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं और उन्होंने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी है.

जांच जारी 

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ. पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह सिलेंडर विस्फोट लग रहा है, लेकिन गहन जांच जारी है.सुरक्षा बल और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और विस्फोट के कारणों, संभावित लापरवाही या अन्य कारकों की जांच कर रही हैं.

इलाकों में बढ़ा दी गई है सुरक्षा

घटना के बाद, अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी अदालती गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं और पुलिस ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement