Bihar Chunav Voting Percentage: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. वहीं सुबह 7 बजे से प्रदेश की जनता पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची हुई है. वहीं आज जनता तय करेगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और कौन उनके इलाके का भार संभालेगा. साथ ही आपको बता दें सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज सामने आ चुका है. जिसके मुताबिक 6 घंटे में (47.62) मतदाताओं ने वोट डाला है. पहले चरण में बंपर वोटिंग ने बिहार चुनाव में एक नया और बड़ा ट्विस्ट पैदा किया है. ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसकी जीत होगी और किसकी हार.
पोलिंग बूथ पर लोगों का जमावड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान में सुबह सात बजे से चार घंटे बीत चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य भर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग उत्साह से वोट डालने पहुँच रहे हैं. कई जिलों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे मतदान का माहौल और भी रोमांचक हो गया है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं और प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र रख रहा है.
किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार ?
दूसरे चरण के चुनाव में, एनडीए के घटक दल भाजपा ने 53, जदयू ने 44, चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने 15, उपेंद्र कुशवाहा की रालोद ने 4 और जीतन राम मांझी की हम ने 6 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं, महागठबंधन के घटक दल राजद ने 71, कांग्रेस ने 37, मुकेश सहनी की वीआईपी ने 7, भाकपा (माले) ने 6, भाकपा ने 4 और मार्क्सवादी माकपा ने 1 उम्मीदवार मैदान में उतारा है।