Delhi Blast Dr Umar Terror Attack: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम को बम धमाका हुआ. इस धमाके में 9 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही 24 लोगों के घायल होने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह फिदायीन हमला है. इस भीषण बम धमाके को डॉक्टर उमर ने अंजाम दिया था. हमले के बाद पुलिस मे जम्मू-कश्मीर से उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
भाभी ने खोल कर रख दिए सारे राज
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी की भाभी मुज़म्मिला ने कहा कि “उमर ने उन्हें कॉल करने के लिए मना किया हुआ था.” उन्होंने आगे कहा कि “सुरक्षा बल मेरे पति, देवर और सास को ले गए. उन्होंने हमसे उमर के बारे में पूछा, हमने बताया कि वह दिल्ली में है. फिर वे तीनों को पूछताछ के लिए ले गए. हमने उमर से आखिरी बार पिछले शुक्रवार को बात की थी. वह मेरे बच्चों से बहुत जुड़ा हुआ था और उन्हें बहुत प्यार करता था. जब भी वह घर आता, क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहता था. उसे क्रिकेट बहुत पसंद था.”
“पिछले 2 महीनों से…”
उन्होंने आगे बताया कि “मैं आदिल को नहीं जानती. उमर उस तरह का इंसान नहीं था. उसे पढ़ाने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा. हमने कड़ी मेहनत की ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके और हमारी देखभाल कर सके.” उन्होंने कहा कि “मुझे इस सब पर यकीन नहीं हो रहा है. उसकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी. वह पिछले 2 महीनों से घर नहीं आया था. उसके ज़्यादा दोस्त नहीं थे. वह सिर्फ़ पढ़ाई करता था. मुझे बस इतना ही पता है.”
दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने! जम्मू-कश्मीर के तारिक को बेची गई थी कार
कई डॉक्टर हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि, उमर पेशे से एक डॉक्टर था. पिछले दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों से कई डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं. उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है. इसी माड्यूल के साथ उमर भी जुड़ा था. लाल किले के पास हुए बम धमाके को अंजाम भी इसी ने दिया है.