Home > खेल > Pakistan vs Sri Lanka First ODI Live Streaming: रावलपिंडी में भिड़ेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका, जानिए कब ,कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

Pakistan vs Sri Lanka First ODI Live Streaming: रावलपिंडी में भिड़ेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका, जानिए कब ,कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

PAK vs SL: पाकिस्तान का अगला मिशन है श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहला मैच रावलविंडी के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में भी शाहीन शाह अफरीदी ही पाकिस्तान की टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

By: Pradeep Kumar | Published: November 11, 2025 1:19:53 PM IST



PAK vs SL First ODI Live Streaming: पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में द.अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में जीत जीत दर्ज़ की थी. अब पाकिस्तान का अगला मिशन है श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहला मैच रावलविंडी के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में भी शाहीन शाह अफरीदी ही पाकिस्तान की टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. आप कब, कहां और कैसे इस मैच का लुत्फ भारत में वो भी बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं.    

कैसी है पाकिस्तान की हालिया फॉर्म?

द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान की वनडे फॉर्म बहुत खराब रही थी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से बाइलेटरल वनडे सीरीज़ गंवाई और ट्राईसीरीज के फाइनल में भी न्यूजीलैंड से हारका सामना करना पड़ा था. मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी.

भारत में पाकिस्तान vs श्रीलंका 1st ODI कहां देखें लाइव?

Live Streaming: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच Sports TV YouTube चैनल पर भारत में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

टीवी टेलीकास्ट: भारत में इस मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.

मैच कब और कहां खेला जाएगा?

स्थान: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

तारीख: 11 नवंबर 2025 (मंगलवार)

मैच शुरू होने का समय: दोपहर 3:00 बजे 

टॉस का समय: दोपहर 2:30 बजे 

श्रीलंका-पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

पाकिस्तान टीम

फखर ज़मान, साइम अय्यूब, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), हारीस रऊफ़, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, फैसल अक़राम, हसीबुल्लाह खान.

ये भी पढ़ें- IPL 2026: सिर्फ 48 घंटे और…फिर हो जाएगा Samson और Jadeja का ट्रेड! जानिए कहां फंसा है पेच?

श्रीलंका टीम 

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कमिंदु मेंडिस, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो, एशन मलिंगा, प्रमोद मदुशन, लाहिरु उदारा, पवन रत्नायके, कमिल मिशारा, जेफ्री वेंडरसाय.

ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer Update: श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या द.अफ्रीका ODI सीरीज में होगी वापसी?

Advertisement