387
Air Purifier: दिवाली के बाद प्रदूषण (Pollution) और स्मॉग (Smog) का स्तर बढ़ जाता है, इन सभी चीजों को देखते हुए लोगों ने अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन क्या एयर प्यूरीफायर बच्चों के लिए फायदेमंद है या नहीं, जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स.
दिल्ली- NCR में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए लोगों ने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा लिए हैं. माता-पिता भी अपने बच्चों को घर में शुद्ध और साफ हवा देने के लिए एयर प्यूरीफायर को उपोग में ला रहे हैं. कुछ मायनों में एयर प्यूरीफायर को बहुत शानदार माना जाता है. हवा को शुद्ध करना और सांस लेने के लिए शुद्ध हवा एयर प्यूरीफायर का काम है.
एयर प्यूरिफायर हवा में मौजूद हानिकारक कणों (Particles), धूल (Dust), बैक्टीरिया (bacteria) और एलर्जन्स को फ़िल्टर (Filter) करता है.
एयर प्यूरिफायर के फायदे (Benefits of Air Purifier)
आज के समय में जिन बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है उन बच्चों को जल्दी-जल्दी खांसी, जुखाम, अस्थमा, एलर्जी की शिकायत होना शुरू हो जाती है उन बच्चों के लिए एयर प्यूरिफायर सही काम करता है. साथ ही इसके साथ ही अगर आप घर पर नेचुरल प्लाट्स और पौधे भी लगाएं तो उससे भी ताजगी का अनुभव किया जा सकता है.
साथ ही एयर प्यूरिफायर कमरे की बदबू को भी खत्म करने में मदद करता है.
एयर प्यूरीफायर के नुकसान (Effects of air Purifier)
नवाज शिशु के फेफड़े बहुत नाजुक होते हैं. इसलिए यूवी-आधारित प्यूरीफायर हानिकारक ओजोन गैस नवजात बच्चों के फेफड़ों में जलन पैदा कर सकती है और अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकती है.
वहीं छोटे बच्चों की नर्सरी में पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर लगाना फायदेमंद भी साबित हो सकता है. इससे घर के अंदर मौजूद वायु कण (Air particles) कम होते हैं और हवा साफ होती है.
जिन मॉडल्स में ओजोन उत्पन्न करने की मात्रा बहुत अधिक होती है वह हेल्थ के हिलाज से सही नहीं माने जाते हैं.
इस बात का खास ख्याल रखें कि एयर प्यूरिफायर को समय-समय पर साफ करते रहें. एयर प्यूरिफायर की सही समय पर क्लीनिंग जरूरी है वरना धूल (Dust) और बैक्टीरिया (bacteria) को हटाने वाला एक दिन खुद बैक्टीरिया का घर बन सकता है. इसीलिए बच्चों के कमरे में एयर प्यूरिफायर को लगाते समय इन सभी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें :-