Home > खेल > ISSF World Championships: 20 साल के सम्राट राणा ने विश्व चैंपियन बन रचा इतिहास! भारत को पहली बार 10 मीटर एयर पिस्टल में मिला गोल्ड

ISSF World Championships: 20 साल के सम्राट राणा ने विश्व चैंपियन बन रचा इतिहास! भारत को पहली बार 10 मीटर एयर पिस्टल में मिला गोल्ड

Shooting World Championships: हरियाणा के 20 वर्षीय सम्राट राणा ने काइरो में ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल कम्पटीशन में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया.

By: Sharim Ansari | Published: November 11, 2025 1:14:36 PM IST



Champion in 10m Air Pistol: करनाल, हरियाणा के 20 वर्षीय सम्राट राणा, जो अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप और सिर्फ़ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे, ने सोमवार को काइरो में ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीता. सम्राट के सीनियर वरुण तोमर ने 221.7 अंकों के साथ ब्रोंज मेडल जीतकर इसे और भी ख़ास बना दिया. यह ऐतिहासिक है क्योंकि भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल कम्पटीशन में कभी कोई विश्व चैंपियन नहीं मिला है. एक ही कम्पटीशन में दो पदक विजेता होना भी देश के लिए पहली बार है.

चीन के चैंपियन को हराकर छीना खिताब

सम्राट ने फ़ाइनल में 243.7 अंक हासिल किए और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज़, चीन के हू काई को 0.3 अंकों से हराकर विश्व चैंपियन बने. हू काई, जिन्होंने इस साल वर्ल्ड कप के सभी 4 संस्करणों में इंडिविजुअल गोल्ड – एशियन चैंपियनशिप में इंडिविजुअल गोल्ड और वर्ल्ड कप में 2 मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल जीते हैं – को इस बार सिल्वर मेडल से काम चलाना पड़ा क्योंकि सम्राट इस मेडल को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते थे.

इस युवा खिलाड़ी ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन और 24 शॉट के फ़ाइनल के दौरान हर कमज़ोर शॉट के बाद वापसी करते हुए दृढ़ता और संयम दिखाया. बाद में, सम्राट ने कहा कि कमज़ोर शॉट के बावजूद उन्होंने दबाव नहीं लिया. सम्राट ने मैच के बाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, कि मुझे पता था कि मैं दुनिया के कुछ महान निशानेबाज़ों के साथ शूटिंग कर रहा हूं, लेकिन मैं बस अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. मैंने पदक या अपने विपक्षियों की मैदान में मौजूदगी का दबाव नहीं लिया.

सम्राट ने क्या कहा?

सम्राट, जिन्होंने 2018 में अपने पिता अशोक के साथ शूटिंग शुरू की थी, ने कहा कि स्पोर्ट्स शूटर बनना उनके पिता का अधूरा सपना था. उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक शूटर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पास ट्रेनिंग के साधन नहीं थे. लेकिन उनकी हमेशा से इस खेल में रुचि थी और उन्होंने मुझे शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पिता के साथ करनाल स्थित अपने घर पर ट्रेनिंग लेता हूं.

पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और अब कोच समरेश जंग ने कहा कि सम्राट का प्रदर्शन युगों-युगों तक याद रहने वाला है. जंग ने कहा कि मैं अब भी यह देखकर हैरान हूं कि इतने दबाव में उसने कितना अच्छा निशाना लगाया. यह बेहतरीन था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक नीचा शॉट अनुभवी निशानेबाजों की भी प्लानिंग बिगाड़ सकता है, लेकिन सम्राट ने हिम्मत नहीं हारी.

Advertisement