Home > उत्तर प्रदेश > यूपी में बैक-टू-बैक एनकाउंटर, मारे गए बदमाशों की यहां जानें क्राइम कुंडली

यूपी में बैक-टू-बैक एनकाउंटर, मारे गए बदमाशों की यहां जानें क्राइम कुंडली

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की टीम ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस एनकाउंटर में एसटीएफ अफर की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली भी धंस गई है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 11, 2025 1:10:07 PM IST



Murdabad Encounter Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात बदमाश, आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू उर्फ इलियास को मुठभेड़ में मार गिराया है. दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले पहले से ही दर्ज थे. यह मुठभेड़ भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई. इस दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल समेत दो अधिकारियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली धंसी, जिससे वे फिलहाल सुरक्षित बच सके.

मुरादाबाद मुठभेड़ में दो बदमाश हुए ढेर 

दरअसल, मुठभेड़ की घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देखने को मिली. जहां, बीती शाम पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात बदमाशों को इस मुठभेड़ में पूरी तरह से ढेर कर दिया. मारे गए बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू उर्फ इलियास के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों पर पहले से ही हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. 

कहां और कैसे हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़?

मुठभेड़ की घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के गोट रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को चारों से घेर लिया. इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लग गई. गोली लगने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

एसएसपी के बुलेटप्रूफ जैकेट में कैसे धंस गई गोली

इस मुठभेड़ की घटना के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल और मेरठ एसटीएफ के एएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली धंस गई, जिससे दोनों अधिकारियों की जान बाल-बाल बच गई. तो वहीं,  घटनास्थल से पुलिस ने कार, कार्बाइन 30 बोर, तीन पिस्टल 32 बोर और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

दोनों बदमाशों की चौंकाने वाली क्राइम  कुंडली 

मेरठ के रसीद नगर का रहने वाला आसिफ उर्फ टिड्डा, मुख्य रूप से ग्राम कलछीना, गाजियाबाद का रहने वाला था. उसने आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद बहुत ही कम उम्र में ही अपराध के तरफ अपने कदम बढ़ा दिए. उसके खिलाफ मेरठ,  मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में 65 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे में पहले से ही दर्ज थे. साल 2013 में थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर 74-A के तहत घोषित कर दिया था. 

टिड्डा कई सनसनीखेज वारदातों में पहले से था शामिल

साल 2020 में उसने मुज़फ्फरनगर में शादी से ठीक दो दिन पहले ही अब्दुल बहाव का अपहरण किया था और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया था. ठीक उसी साल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की प्रतिभा कॉलोनी में परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. 

इसके बाद साल 2013 में हरियाणा के पानीपत में 40 लाख की डकैली, साल 2014 हापुड़ के पिलखुवा में नकदी, सोन-चांदी और  रिवॉल्वर की लूट. फिर इससी साल मुरादाबाद के व्यापारी हाजीर जफर से 1 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. 

कुख्यात दीनू पर 50 हजार रुपये का था इनाम दर्ज

दीनू 50 हजार का इनामी था. इसके अलावा वह पहले से ही 25 मुकदमों में वांछित चल रहा था. दीनू उर्फ इलियास, मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के खिवाई गांव का रहने वाला था. वह हिस्ट्रीशीटर नंबर 298A/2009 था. दीनू पर मुज़फ्फरनगर में साल 2020 की अपहरण-हत्या और डकैती की सनसनीखेज वारदात में भी पहले से ही कार्रवाई चल रही थी. 

Advertisement