Home > देश > ‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान में गरजे PM Modi

‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान में गरजे PM Modi

Red Fort Blast: भूटान में सभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा, "मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

By: Heena Khan | Last Updated: November 11, 2025 12:32:07 PM IST



PM Modi On Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला पर हुए कार ब्लास्ट को लेकर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भूटान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

क्या बोले PM Modi 

जहां दिल्ली के लाल किले के पास एक बड़ा धमाका हुआ. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान की अपनी यात्रा पर हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में हुई भयावह घटना पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. इस दौरान मायूस होकर उन्होंने कहा कि वो भारी मन से भूटान आए हैं, क्योंकि कल शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचाया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पूरी रात जांच में शामिल सभी एजेंसियों के संपर्क में रहे और आवश्यक निर्देश जारी किए. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस साजिश के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए सभी संसाधन लगाए जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सुरक्षा एजेंसियों को दिए निर्देश 

इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरा देश उन परिवारों के दुःख में शामिल है जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को गवा दिया है. इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपराधियों की पहचान करने के लिए निष्पक्ष और त्वरित जांच करने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Delhi Red Fort Blast: कार में मिले आतंकी के चीथड़े! अब बॉडी पार्ट्स से होगा दिल्ली ब्लास्ट का सबसे बड़ा खुलासा

Advertisement