Home > दिल्ली > Delhi Blast: 3 दिनों तक बंद रहेगा लाल किला, दिल्ली ब्लास्ट के बाद छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Delhi Blast: 3 दिनों तक बंद रहेगा लाल किला, दिल्ली ब्लास्ट के बाद छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Delhi Blast Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एएसआई ने लाल किला तीन दिन के लिए बंद करने के ऐलान किया है.

By: Preeti Rajput | Published: November 11, 2025 12:10:42 PM IST



Delhi Bomb Blast Update: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) की शाम को एक जोरदार धमाका (Delhi Bomb Blast) हुआ है. इस धमाके की आवाज सुनते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, लाल किले मेट्रो स्टेशन (Lal Quila Metro Station) के पास एक चलती कार में धमाका हुआ था. घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए लाल किला भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. 

3 दिन के बंद रहेगा लाल किला 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला को अगले 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है. पर्यटक या आम नागरिक परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. अधिकारियों ने आदेश जारी कर कहा कि “यह फैसला पूरी तरह एहतियातन लिया गया है, ताकी सुरक्षा व्यवस्था और जांच में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. “

नेताजी सुभाष मार्ग भी बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा के चलते सुभाष मार्ग के दोनों तरफ के रास्ते बंद कर दिए हैं. चट्टा रेल कट से लेकर सुभाष मार्ग कट तक किसी भी वाहन को आने जाने की इजाजत नहीं है. यह मार्ग अगले आदेश तक ये प्रतिबंध जारी रहेंगे. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी है. ताकी लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. 

दिल्ली कार धमाके की आवाज दुनिया भर में गूंजी, जानें पाकिस्तानी मीडिया ने इस विस्फोट को लेकर क्या कहा?

धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी 

 दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही इंडिया गेट, संसद भवन और संवेदनशील जगहों पर कड़ी जांच भी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि “किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत दें.” 

Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट से दिल्ली दहली, सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान आया सामने

Advertisement