Home > खेल > Womens Junior Hockey World Cup: जूनियर महिला हॉकी टीम विश्व कप के लिए तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल और स्क्वाड

Womens Junior Hockey World Cup: जूनियर महिला हॉकी टीम विश्व कप के लिए तैयार, यहां देखें पूरा शेड्यूल और स्क्वाड

Hockey World Cup: हॉकी इंडिया ने आगामी एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. यह विश्व कप 1 से 13 दिसंबर 2025 तक चिली के सैंटियागो में आयोजित किया जाएगा.

By: Sharim Ansari | Published: November 11, 2025 11:12:33 AM IST



Indian squad for Junior Hockey World Cup 2025: 18 खिलाड़ियों और 2 वैकल्पिक खिलाड़ियों वाली 20 सदस्यीय टीम अपनी कड़ी तैयारियों को परखने और विश्व मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेगी. भारत को जर्मनी, आयरलैंड और नामीबिया के साथ पूल सी में रखा गया है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 दिसंबर को नामीबिया के खिलाफ करेगी, उसके बाद 3 दिसंबर को जर्मनी और 5 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. हर पूल से टॉप टीमें नॉकआउट स्टेज में आगे बढ़ेंगी, जो 7 से 13 दिसंबर तक खेले जाएंगे.

कौन सी ज़िम्मेदारी किसके पास?

टीम का नेतृत्व ज्योति सिंह कप्तान और तुषार खांडकर हेड कोच के रूप में करते रहेंगे. गोलकीपिंग की ज़िम्मेदारी निधि और एंगिल हर्षा रानी मिंज के बीच साझा की जाएगी, जबकि डिफेंसिव ज़िम्मेदारी मनीषा, लालथनलुआलांगी, साक्षी शुक्ला, पूजा साहू और नंदिनी को सौंपी गई है.

मिडफ़ील्ड में, भारत साक्षी राणा, इशिका, सुनीता टोप्पो, कप्तान ज्योति सिंह, खैदेम शिलेइमा चानू और बिनिमा धान पर निर्भर करेगा. फ़ॉरवर्ड लाइन में सोनम, पूर्णिमा यादव, कनिका सिवाच, हिना बानो और सुखवीर कौर शामिल हैं, जो एक तेज़ आक्रमण का वादा करती हैं. प्रियंका यादव और पार्वती टोपनो को टूर्नामेंट के लिए वैकल्पिक खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है.

हेड कोच ने क्या कहा?

टीम चयन पर बोलते हुए, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच तुषार खांडेकर ने कहा कि मैं टीम और इस समय उनके खेलने के तरीके से बहुत खुश हूं. हॉकी में डिसिप्लिन मेरा अहम उसूल है और इस टीम को बनाते समय मैंने इसी को ध्यान में रखा है. हम कड़े ट्रेनिंग दौर से गुज़रे हैं और अपनी डिफेंसिव स्ट्रक्चर और विपक्षी के स्कोरिंग क्षेत्र में फिनिशिंग पर कड़ी मेहनत की है. पिछले कुछ महीनों में लड़कियों ने काफ़ी सुधार और परिपक्वता दिखाई है.

रवाना होने से पहले टीम की मानसिकता के बारे में कोच ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और चिली जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. लड़कियां विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से प्रेरित हैं.

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

गोलकीपर: निधि, एंगिल हर्षा रानी मिंज

डिफेंडर: मनीषा, लालथनलुआलांगी, साक्षी शुक्ला, पूजा साहू, नंदिनी

मिडफील्डर: साक्षी राणा, इशिका, सुनेलिता टोप्पो, ज्योति सिंह (कप्तान), खैदेम शिलेमा चानू, बिनिमा धान

फॉरवर्ड: सोनम, पूर्णिमा यादव, कनिका सिवाच, हिना बानो, सुखवीर कौर

वैकल्पिक खिलाड़ी: प्रियंका यादव, पार्वती टोपनो

Advertisement