Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra ने हेमा मालिनी के लिए कर दिए थे हॉस्पिटल के 100 कमरे बुक, ऐसा है ‘ही-मैन’ का जलवा

Dharmendra ने हेमा मालिनी के लिए कर दिए थे हॉस्पिटल के 100 कमरे बुक, ऐसा है ‘ही-मैन’ का जलवा

Dharmendra Love Life: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने एक बार अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए अस्पताल के 100 कमरे बुक कर डाले थे. ही-मैन ने अपना यह जलवा तब दिखाया था जब ड्रीमगर्ल यानी हेमा मालिनी पहली बार प्रेग्नेंट थीं और बेटी ईशा देओल को जन्म देने वाली थीं.

By: Prachi Tandon | Published: November 11, 2025 11:03:23 AM IST



Dharmendra and Hema Malini Love Life: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों को अपना दीवाना बनाया है. यही वजह है कि 89 साल के धर्मेंद्र की प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ का जब-जब जिक्र आता है तब-तब हेमा मालिनी संग उनकी लव स्टोरी को याद किया जाता है. लेकिन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. जी हां, धर्मेंद्र ने एक बार ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के लिए अस्पताल के 100 कमरे बुक कर डाले थे. 

धर्मेंद्र ने अस्पताल के 100 कमरे कर डाले थे बुक!

हेमा मालिनी की करीबी दोस्त नीतू कोहली ने एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल से जुड़े इस किस्से के बारे में बताया था. नीतू कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह हेमा मालिनी की प्रेग्नेंसी के दौरान सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक अस्पताल के 100 कमरे बुक कर दिए थे. 

नीतू कोहली ने जीना इसी का नाम है शो के दौरान हेमा मालिनी और धर्मेंद्र से जुड़े किस्से का जिक्र किया था और बताया था कि कोई भी नहीं जानता था कि हेमा प्रेग्नेंट हैं. धर्म जी ने तब चुपके से अस्पताल के सभी कमरे बुक कर डाले थे. हेमा मालिनी की दोस्त का कहना था कि धर्मेंद्र जी ने ऐसा इसलिए किया था जिससे उनकी पत्नी और अजन्मे बच्चा सेफ रहे. 

कब हुई थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी. हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. ऐसे में हेमा मालिनी से उनका शादी करना जमकर सुर्खियों का हिस्सा बना था.

ये भी पढ़ें: Dharmendra News: क्या जिंदा है बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र? इस खबर से पता चलेगा पूरा सच!

 रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी यानी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था और फिर धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी. हालांकि, कभी भी धर्मेंद्र या हेमा मालिनी ने इस बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. बता दें, हेमा मालिनी से शादी करने के बाद धर्मेंद्र दो और बेटियों के पिता बने थे. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटियों का नाम ईशा देओल और अहाना देओल हैं. 

ये भी पढ़ें: जब हवा में उड़ीं श्रीदेवी और धड़ाम से जमीन पर गिरीं, फरहान अख्तर बोले-उस दिन लगा, मेरा करियर खत्म

Advertisement