Home > दिल्ली > Delhi Red Fort Blast: ‘ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे…’ कहीं धर दिखा तो कहीं हाथ, धमाके के बाद लोगों ने सुनाई आपबीती

Delhi Red Fort Blast: ‘ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे…’ कहीं धर दिखा तो कहीं हाथ, धमाके के बाद लोगों ने सुनाई आपबीती

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत और कई घायल. प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती की कैसे सड़क पर बिखरे पड़े थे शरीर के अंग और डर से भरा माहौल.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 10, 2025 10:54:56 PM IST



दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में हुए भीषण विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्फोट के उस भयावह दृश्य के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वे “सब मर जाएँगे”. कुछ लोगों ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने सड़क पर “शरीर के अंग” बिखरे देखे.

दिल्ली अग्निशमन सेवा और एलएनजेपी अस्पताल ने पुष्टि की है कि विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हुए हैं. हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है. आपको बताते चलें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट में कई वाहनों में आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा.

इलाके में की गई घेराबंदी 

अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें शाम करीब 7 बजे विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दमकल की सात गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम भी वहाँ पहुँची.

‘सड़क पर किसी का हाथ देखा…’

एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया  “मैंने अपनी ज़िंदगी में इतना तेज़ धमाका कभी नहीं सुना. विस्फोट के कारण मैं तीन बार गिरा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएँगे”  वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब वे घटनास्थल के पास पहुँचे, तो “हमने सड़क पर शवों के अंग बिखरे देखे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ।” उन्होंने आगे बताया कि कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया, “जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल स्तब्ध रह गए। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।” एक स्थानीय निवासी ने कहा कि उन्होंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर यह देखने के लिए नीचे आए कि क्या हुआ। उन्होंने कहा कि एक “ज़ोरदार धमाका” हुआ।

Advertisement