Home > लाइफस्टाइल > Winter diet: सर्दियों का सुपरफूड, ठंड के मौसम में आटे में मिलाएं ये चीजें, शरीर रहेगा गर्म और मजबूत

Winter diet: सर्दियों का सुपरफूड, ठंड के मौसम में आटे में मिलाएं ये चीजें, शरीर रहेगा गर्म और मजबूत

Winter diet: सर्दियों में गेहूं के आटे में अजवाइन, मेथी, सोंठ, तिल और चना मिलाकर बनी रोटियां शरीर को गर्म, ताकतवर और मजबूत बनाती हैं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये काफी लाभकारी है.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 10, 2025 6:12:20 PM IST



Winter diet: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं शरीर की एनर्जी और इम्यूनिट पर असर डालती हैं. ऐसे में केवल गरम कपड़े ही नहीं, बल्कि अंदरूनी गर्माहट देने वाला खाना भी जरूरी होता है. डॉक्टरों और पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, अगर रोज की रोटियों में थोड़ा बदलाव किया जाए, तो ये सर्दियों की बीमारियों से बचाव का आसान और असरदार तरीका बन सकता है.

आमतौर पर हम जो गेहूं की रोटियां खाते हैं, वे शरीर को एनर्जी तो देती हैं, लेकिन सर्दियों में शरीर को केवल कार्बोहाइड्रेट नहीं, बल्कि ज्यादा पोषक तत्व और गर्माहट की भी जरूरत होती है. ऐसे में अगर गेहूं के आटे में कुछ घरेलू और नेचुरल चीजें मिलाई जाएं, तो यही साधारण रोटियां सर्दियों का सुपरफूड बन जाती हैं.

 अजवाइन: पाचन और गर्माहट की रखवाली

सर्दियों में भारी खाना और कम शारीरिक गतिविधि के कारण गैस और अपच जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं. गेहूं के आटे में एक चम्मच अजवाइन पाउडर मिलाने से पाचन बेहतर होता है और शरीर की आंतरिक गर्मी बनी रहती है. ये ठंड में ऊर्जा बनाए रखने में मदद करती है और पेट हल्का महसूस होता है.

 मेथी: जोड़ों के दर्द से राहत

ठंड के मौसम में जोड़ों का दर्द आम समस्या है. मेथी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व सूजन और दर्द से राहत देते हैं. दो चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर बनाई गई रोटियां शरीर को गर्म रखती हैं, ब्लड शुगर कंट्रोल करती हैं और मेटाबॉलिज्म मजबूत बनाती हैं.

 सोंठ: सर्दी-खांसी की ढाल

सोंठ यानी सूखा अदरक सर्दियों का प्रमुख औषधीय तत्व है. ये शरीर को भीतर से गर्म रखता है और सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से बचाता है. एक चम्मच सोंठ पाउडर आटे में मिलाने से रोटियां एक तरह का प्राकृतिक टॉनिक बन जाती हैं, जो शरीर को चुस्त और हल्का महसूस कराती हैं.

 तिल: हड्डियों और त्वचा के लिए फायदेमंद

सर्दियों में तिल खाना एक पुरानी परंपरा रही है. तिल में कैल्शियम, आयरन और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और त्वचा को रूखापन से बचाते हैं. 2–3 चम्मच तिल आटे में मिलाकर बनी रोटियां शरीर को अंदर से पोषण देती हैं और बालों की चमक भी बनाए रखती हैं.

 चना आटा: ताकत और फाइबर का स्रोत

अगर आप अपने आटे को और पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो उसमें 20 प्रतिशत चना आटा जरूर मिलाएं. इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर शरीर को ताकत देते हैं, ब्लड शुगर संतुलित रखते हैं और पाचन सुधारते हैं.

अजवाइन, मेथी, सोंठ, तिल और चना आटा मिलाकर बनाया गया ये मिश्रित आटा हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है. इससे बनी रोटियां शरीर को ठंड से बचाती हैं, ऊर्जा देती हैं और बीमारियों से रक्षा करती हैं. ये सरल घरेलू उपाय सर्दियों में सेहत और गर्माहट दोनों बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है.

Advertisement