Home > टेक - ऑटो > अब जेब में नहीं, मोबाइल में रहेगा आधार कार्ड, नया Aadhaar App लॉन्च; मिलेगा Face Scan से सिक्योरिटी का दम

अब जेब में नहीं, मोबाइल में रहेगा आधार कार्ड, नया Aadhaar App लॉन्च; मिलेगा Face Scan से सिक्योरिटी का दम

अब आपको फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह ऐप आपके फोन में आपका डिजिटल Aadhaar Card हमेशा मौजूद रखेगा. यह ऐप उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो अक्सर अपने दस्तावेज़ भूल जाते हैं या उन्हें हर जगह ले जाना झंझट लगता है.

By: Renu chouhan | Published: November 10, 2025 7:06:52 PM IST



भारत की यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं. अब आपको फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह ऐप आपके फोन में आपका डिजिटल Aadhaar Card हमेशा मौजूद रखेगा. यह ऐप उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो अक्सर अपने दस्तावेज़ भूल जाते हैं या उन्हें हर जगह ले जाना झंझट लगता है.

फेस अनलॉक और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी से होगा डेटा सेफ
UIDAI ने इस ऐप को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत बनाया है. नए आधार ऐप में फेस स्कैन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है, जिससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ अपना आधार डिटेल्स देख सकते हैं, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के आधार विवरण भी एक्सेस कर सकते हैं — बस शर्त यह है कि सभी का रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए.

जब चाहें छिपा सकते हैं अपनी निजी जानकारी
UIDAI ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में Hide Information का फीचर भी जोड़ा है. मान लीजिए किसी काम के लिए सिर्फ आपका नाम और फोटो ही जरूरी है, तो आप ऐप में जाकर बाकी डिटेल्स जैसे पता (Address) या जन्मतिथि (Date of Birth) छिपा सकते हैं. इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहेगी और जरूरत पड़ने पर ही दिखाई देगी.

ऐसे डाउनलोड करें नया Aadhaar App
नया Aadhaar App अब Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है. आपको बस “Aadhaar App” सर्च करना है और सामान्य ऐप की तरह डाउनलोड करना है. डाउनलोड करने के बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में पूरा Aadhaar डैशबोर्ड आपके सामने खुल जाएगा.

क्या Aadhaar शेयर करने के लिए फेस स्कैन जरूरी है?
हां, इस ऐप में पहली बार लॉगिन या सेटअप करते समय फेस रिकग्निशन अनिवार्य है. यह प्रोसेस आपकी पहचान की पुष्टि के लिए जरूरी है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके आधार का गलत इस्तेमाल (Misuse) न कर सके. UIDAI का कहना है कि इससे डिजिटल फ्रॉड और डेटा चोरी के मामलों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी.

क्या बिना इंटरनेट के चलेगा नया ऐप?
हां, नया Aadhaar App कुछ फीचर्स के लिए ऑफलाइन मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, शुरुआत में ऐप सेटअप करने के लिए इंटरनेट जरूरी होगा. एक बार जब आपका आधार डिटेल्स ऐप में सेव हो जाएगा, तो बाद में आप बिना इंटरनेट भी उसे ओपन करके देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें — सभी फीचर्स (जैसे अपडेट या वेरिफिकेशन) के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा.

नया Aadhaar App क्यों खास है
UIDAI का यह नया कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह ऐप न केवल सुविधा देता है बल्कि आपकी जानकारी को एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम से भी सुरक्षित रखता है. अब आपका Aadhaar कार्ड गुम होने या चोरी होने का डर खत्म हो जाएगा, क्योंकि यह हमेशा आपके स्मार्टफोन में सुरक्षित रहेगा.

Advertisement