Shani Margi 2025 Horoscope: शनि को कर्म, न्याय, अनुशासन के देवता कहा जाता है. जिसकी कुंडली में शनि शुभ स्थिति में होते हैं, उनके बिगड़े काम भी सवर जाते हैं. लेकिन अगर शनि अशुभ स्थिति में हो तो, बेहद सावधान रहने की जरूरत होती हैं. इस समय शनि वक्री यानी उलटी चाल चल रहे हैं, लेकिन अब वो 28 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं, इसका मतलब अब शनि सीधी चाल चलेंगे, इस बदलाव से शनि देव की शक्तियां फिर से सक्रिय हो जाएंगी, जिससे कई राशि के लोगों को लाभ होने वाला है. चलिए जानते हैं यहां 28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से कौन सी राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है.
जानें 28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से कौन सी राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है?
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से कर्क राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है. लंबे समय से रुके काम इस दौरान पूरें होंगे. पैसों से जुड़ी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि की खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं. वाहन या कोई नया घर खरीदने का प्लान बना सकते हैं. पारिवारिक संबंध भी इस दौरान अच्छे होने वाला है
सिंह राशिः ( Leo Horoscope)
शनि के मार्गी होने से सिंह राशि वालों की भी किस्मत चमकने वाली है. परिवारिक रिश्ते मजबूत होने वाले हैं. व्यापार में कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती हैं. छात्रों को तरक्की के नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम भी इस दौरान पूरे हो सकते हैं.
वृश्चिक राशिः (Scorpio Horoscope)
शनि के मार्गी होने से वृश्चिक राशि के लोगों को भी बेहद फायदा होने वाला है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिज़नेस में किसी नए प्रोजेक्ट से मुनाफा हो सकता है. कोई शुभ समाचार मिलने के योग भी इस दोरान बन रहे हैं. धार्मिक यात्रा कर सकते हैं या फिर किसी समारोह में शामिल होने का मौका भी आपको मिल सकता हैं. आर्थिक स्थिति इस दौरान सुधार होने के योग बन रहे है.
कुंभ राशिः (Aquarius Horoscope)
शनि के मार्गी होने से कुंभ राशि के लोग भी लाभ में नजर आ रहे हैं. मन शांत रहेगा और परेशानियां कम होगी. रुके हुए काम इस दौरान पूरे हों सकते हैं. तरक्की के नए अवसर इस दौरान आपके हाथ लग सकते हैं. वैवाहिक जीवन में विश्वास बड़ेगा और संबंधों में मधुरता आएगी. विदेश की यात्रा के योग इस दौरान बन रहे हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.