Home > दिल्ली > दिल्ली दंगा मामले में कपिल मिश्रा को मिली बड़ी राहत; कोर्ट ने जांच के आदेश को किया रद्द

दिल्ली दंगा मामले में कपिल मिश्रा को मिली बड़ी राहत; कोर्ट ने जांच के आदेश को किया रद्द

Delhi Riots Case Kapil Mishra: दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली के कानून एवं न्याय मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा को बड़ी राहत मिली है. दरअसल कोर्ट द्वारा जांच के आदेश को रद्द कर दिया गया है.

By: Sohail Rahman | Published: November 10, 2025 5:24:41 PM IST



Delhi Riots Case Kapil Mishra: दिल्ली की एक सत्र अदालत ने सोमवार (10 नवंबर, 2025) को दिल्ली के कानून एवं न्याय मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा की 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में कथित भूमिका की जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिग विनय सिंह, मिश्रा द्वारा उस आदेश के विरुद्ध दायर एक पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें 24 से 26 फ़रवरी, 2020 के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में उनकी कथित भूमिका की आगे जांच करने का निर्देश दिया गया था. इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 500 से ज़्यादा घायल हुए थे.

इलियास ने की थी ये मांग (Ilyas had made this demand)

इलियास ने मिश्रा के साथ-साथ दयालपुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी (एसएचओ) और भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट व जगदीश प्रधान सहित पाँच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. इसके एक हफ्ते के बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा सत्र अदालत का रुख करने पर अदालत ने इन निर्देशों पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें :- 

जंतर-मंतर पर खूनी प्रदर्शन! शख्स ने खुद को मारी गोली, मध्य प्रदेश से आया था दिल्ली

अमित प्रसाद ने दिया ये तर्क (Amit Prasad gave this argument)

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, जिसका प्रतिनिधित्व विशेष लोक अभियोजक (SPP) अमित प्रसाद कर रहे थे. उन्होंने अदालत के समक्ष तर्क दिया था कि जिस मजिस्ट्रेट अदालत ने आगे जांच का आदेश दिया था, उसके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है. विशेष लोक अभियोजक (SPP) प्रसाद ने अदालत को बताया था कि दंगों में मिश्रा की कथित भूमिका की जांच हो चुकी है और वह दंगों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

यमुना विहार निवासी इलियास ने लगाया था आरोप (Ilyas, a resident of Yamuna Vihar, had made the allegation)

यमुना विहार निवासी इलियास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने मिश्रा और अन्य लोगों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी में एक सड़क को अवरुद्ध करते और विक्रेताओं के ठेलों को नष्ट करते देखा था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिश्रा के बगल में खड़े थे और प्रदर्शनकारियों को इलाका खाली करने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे थे.

यह भी पढ़ें :- 

Delhi Schools Closed: दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल! क्या वर्क फ्रॉम होम के साथ ही स्कूल होंगे बंद? लग सकती हैं…

Advertisement