Home > खेल > IND vs SA: 14 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट, जानिए कब, कहां और कैसे देखें इस मैच की Live Streaming

IND vs SA: 14 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट, जानिए कब, कहां और कैसे देखें इस मैच की Live Streaming

IND vs SA: इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे. वहीं ऋषभ पंत इस सीरीज से वापसी करने वाले हैं और उन्हें वाइस कैप्टन की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है. तो आप कब, कहां और कैसे इस सीरीज का मज़ा ले पाएंगे?

By: Pradeep Kumar | Published: November 10, 2025 4:05:38 PM IST



IND vs SA First Test Live Streaming: टीम इंडिया का अगला मिशन है द.अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे. वहीं ऋषभ पंत इस सीरीज से वापसी करने वाले हैं और उन्हें वाइस कैप्टन की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है. तो आप कब, कहां और कैसे इस सीरीज का मज़ा ले पाएंगे? चलिए आपको बताते हैं. 

ये है सीरीज का पूरा शेड्यूल?

इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहां कोलकाता में खेला जाएगा, तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच जहां 14 नवंबर से शुरू होगा तो वहीं दूसरे मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ 2025: पूरा शेड्यूल  

     तारीख                                मैच                    स्थान                                          
शुक्रवार, 14 नवंबर 2025    पहला टेस्ट      ईडन गार्डन्स, कोलकाता                      
शनिवार, 22 नवंबर 2025    दूसरा टेस्ट    बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी    

गुवाहाटी में चूंकि सूर्योदय जल्दी हो जाता है तो इसी वजह से यहां पर मैच आधा घंटा पहले शुरू होगा. वहां अंधेरा भी जल्दी हो जाता है इसी वजह से मैच आधा घंटा पहले खत्म हो जाएगा. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच: 44

भारत जीता: 16

दक्षिण अफ्रीका जीता: 18

ड्रा : 10

नो रिजल्ट : 0

इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, के. एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

इस टेस्ट सीरीज के लिए द.अफ्रीका की टीम 

टोनी डी ज़ोरज़ी, टेंबा बावुमा, एडन मार्कराम, जुबैर हम्ज़ा, डेवाल्ड ब्रेविस, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), रयान रिकेलटन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.

कब होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट?

14 नवंबर से शुरू होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट

कहां पर होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट?

भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा.

कितने बजे होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का टॉस?

14 नवंबर सुबह 09:00 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा  

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम द.अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट?

14 नवंबर सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा पहला टेस्ट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ का लाइव प्रसारण कहाँ देखा जा सकता है?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का लाइव टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Sanju Samson vs Ravindra Jadeja: CSK को ये डील कराएगी मोटा फायदा या पहुंचाएगी बड़ा नुकसान? जानिए इस ट्रेड से जुड़ी पूरी जानकारी

भारत में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ उपलब्ध होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals Next Captain: CSK में गए संजू सैमसन, कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का अगला कप्तान? 

Advertisement