Home > देश > Frooti Viral Video: बच्चों की पसंदीदा ड्रिंक में निकला जहर, आज से ही बंद कर दें इसका सेवन!

Frooti Viral Video: बच्चों की पसंदीदा ड्रिंक में निकला जहर, आज से ही बंद कर दें इसका सेवन!

Frooti viral video: फ्रूटी एक ऐसी ड्रिंक है जिसे बड़ों से बच्चे तक हर कोई पीना पसंद करता है, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 10, 2025 3:49:46 PM IST



Frooti Scam: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रूटी (Frooti) का पैक खरीदकर उसे चेक किया. वीडियो में वो दिखाता है कि उसने बोतल या पैक की एक्सपायरी डेट भी ध्यान से देखी थी और वो अभी खत्म नहीं हुई थी. यानी पेय पदार्थ समय सीमा के अंदर था. फिर भी जब उसने फ्रूटी को खोला, तो उसमें कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

वीडियो में दिखाया गया है कि फ्रूटी के पैक में जहां से स्ट्रॉ डालते हैं, उस हिस्से में कुछ गड़बड़ लगी. व्यक्ति को शक हुआ, तो उसने पैक को कैंची से काटकर अंदर देखा. अंदर से काले रंग की गंदी चीजें निकलीं, जो कीड़ों जैसी दिख रही थीं. इस नजारे को देखकर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति चौंक गया और उसने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

 बच्चों पर स्वास्थ्य का खतरा

फ्रूटी जैसे जूस ड्रिंक बच्चे बहुत शौक से पीते हैं. स्कूलों, पार्कों और गर्मी के मौसम में ये बच्चों की पसंदीदा ड्रिंक होती है. ऐसे में अगर पैक के अंदर गंदगी या कीड़े पाए जाते हैं, तो ये स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. खराब ड्रिंक से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, या संक्रमण जैसी बीमारियां हो सकती हैं. कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों पर इसका असर और भी खतरनाक हो सकता है.

 लोगों की सतर्कता जरूरी

ऐसे मामलों के बाद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी पैक्ड ड्रिंक या खाने की चीज खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देखें और पैक अगर फूला हुआ या फटा हुआ लगे तो उसे न खरीदें. साथ ही, किसी भी गड़बड़ी की जानकारी संबंधित ब्रांड या खाद्य सुरक्षा विभाग को दी जा सकती है ताकि जांच हो सके.

कंपनी से सफाई की उम्मीद

हालांकि इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इस तरह की घटनाएं कंपनियों की क्वालिटी पर सवाल उठाती हैं. लोग अब कंपनी से उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस मामले की जांच करे और बताए कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों आई.

इस वीडियो ने एक बार फिर लोगों का ध्यान इस बात पर खींचा है कि पैक्ड खाद्य और पेय पदार्थों की सुरक्षा कितनी जरूरी है. हर किसी को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध उत्पाद की जानकारी तुरंत शेयर करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

 

Advertisement