उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद ही चौंकाने वाली और परेशान करने वाली घटना सामने आई है. जहां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि वीडियो में एक युवक अपने पिता से कहते हुए दिखाई दे रहा है कि “पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका.” आखिर क्या है इसके पीछे की असली वजह, जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
वायरल वीडियो में क्या बोल रहा है युवक?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने पिता से कहता है कि “पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका.अब मैं सुसाइड कर रहा हूं. किसी ने मेरा साथ नहीं दिया”. इस वीडियो के सामने आने के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक युवक 27 अक्टूबर से ही लापता बताया जा रहा है और फिलहाल अब तक युवक का कुछ पता चल नहीं पाया है. तो वहीं, दूसरी तरफ परेशान परिवार ने पुलिस ने बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए मदद की गुहार लगाएंगे.
युवक कब और कैसे हुआ था लापता?
जानकारी के मुताबिक, युवक बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की रबर फैक्ट्री के पास रहने वाले रामसेवक मिश्रा का बेटा मुनेंद्र मिश्रा का बेटा है. 27 अक्टूबर की सुबह घर से निकला था लेकिन फिर वापस घर लौटकर नहीं आया. पहले तो युवक के परिवार ने यह सोचा कि वह किसी काम से कहीं बाहर गया हो, लेकिन जब दो दिनों तक उसकी किसी को कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों की चिंता दिन-पर-दिन बढ़ती चली गई.
इस हैरान करने वाले घटना पर परिजनों ने कहा कि मुनेंद्र की मां का करीब दो महीने पहले बीमारी से निधन हो गया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था. लेकिन मां के जाने के बाद से वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था.
वीडियो में कहा- ‘किसी ने मेरा साथ नहीं दिया’
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में युवक कहता है कि मां के जाने के बाद से मैं बिल्कुल टूट गया हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. इसके अलावा वीडियो में वह साफ कहता है कि मेरी गर्लफ्रेंड को सब कुछ पता है और उसकी मौत में परिवार या फिर किसी भी रिश्तेदार का कोई दोष नहीं है. इतना ही नहीं उसने आगे कहा कि शव परिवार को नहीं मिलेगा ताकि किसी को किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं उठाना पड़े. युवक की इस बात को सुनने के बाद परिवार वालों के पूरी तरह से होश उड़ गए हैं.
परिवार में मचा कोहराम, युवक की तलाश में जुटी पुलिस
मुनेंद्र अपने तीन भाइयों में बीच का बेटा है. बड़े भाई शोभित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को वो जैसे ही अपने घर से निकला था, उसने किसी से कुछ भी नहीं कहा था. उन्होंने आगे कहा कि हम इस बात से बेहद ही अंजान की वह कितना ज्यादा परेशान है. वीडियो देखने के बाद युवक के भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई है.
मुनेंद्र के भाई ने मामले में क्या कुछ दी जानकारी
शोभित ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुनेंद्र एक निजी बैंक में क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करता था. वो बहुत ही ज्यादा मेहनती था. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि मां के जाने के बाद से वो कुछ ज्यादा ही अकेलापन महसूस करने लगा था. फिलहाल, अब युवक का पूरा परिवार उसकी सलामती की कामना कर रहा है.
वायरल वीडियो के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस
इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही परिवार ने बिना किसी देर को फतेहगंज पश्चिमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो में संज्ञान लेते हुए कहा कि युवक की तलाश लगातार जारी है. साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका फोन स्विट ऑफ बता रहा है.
पुलिस ने की अफवाह नहीं फैलाने की अपील
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि वीडियो को लेकर कोई भी किसी तरह की अफवाहें नहीं फैलाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि युवक की तलाश के लिए टीम लगातार कोशिश कर रही है इसके साथ आसपास के जिलों में भी इस घटना को लेकर सूचना दे दी गई है.
सूदखोर से परेशान होने की कही बात
मुनेंद्र ने वीडियो में सूदखोर से परेशान होने की भी बात कही है. वह वीडियो में यह कहता हुआ नज़र आया कि उसने कई सारे पैसे वापस कर दिए हैं. साथ ही कहा उससे और भी पैसे मांगे जा रहे हैं. इतना ही नहीं उसने सबसे चौंकाने वाली बात यह कि अब उसका आखिरी रास्ता मौत है. इतना ही नहीं उसने वीडियो में दो लोगों का नाम लेकर कहा ये कहा है कि जिन दो लोगों ने मेरा पैसा लगवाया था वे उत्तराखंड में हैं. अब मैं पैसा कहां से लाऊं मैं बहुत परेशान हूं.
फिलहाल, इस पूरी घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है.