Vodafone Idea जो रिटेल इन्वेस्टर्स का पसंदीदा स्टॉक है अगले सप्ताह कुछ अहम अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. Vodafone Idea अपने FY26 की Q2 के वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है और निवेशक इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन्स में कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ रही है. शुक्रवार को Vodafone Idea के शेयर में 3.50% की तेजी रही और यह 9.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू 1.04 लाख करोड़ रुपये है.
Vodafone Idea के Q2 नतीजे
Vodafone Idea अगले हफ्ते वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई से सितंबर वाली दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है. टेलीकॉम कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है. अब निवेशक ये जानना चाहते हैं कि क्या कंपनी इस तिमाही के रिजल्ट में कर्ज कम करने की घोषणा करेगी?
Vodafone Idea ने जानकारी दी है कि उसका बोर्ड 10 नवंबर 2025 को मीटिंग करेगा जिसमें 30 सितंबर 2025 तक की दूसरी तिमाही और छमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा.
दूरसंचार ने नियामक फाइलिंग में बताया कि Vodafone Idea Ltd का बोर्ड सोमवार 10 नवंबर 2025 को बैठक करेगा जिसमें 30 सितंबर 2025 तक की दूसरी तिमाही और छमाही के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर चर्चा और मंजूरी दी जाएगी.
Vodafone Idea Q2 2026 परिणाम के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल
Vodafone Idea ने कहा कि 30 सितंबर 2025 तक की दूसरी तिमाही और छमाही के नतीजों पर चर्चा के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल मंगलवार 11 नवंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे होगी.