454
Haryana TET Result Link: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने 10 नवंबर 2025 को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या bsehhtet.com पर जाकर देख सकते हैं. यह परीक्षा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता जांचने के लिए आयोजित की जाती है. HTET का आयोजन हर साल प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) पदों के लिए किया जाता है. इस साल परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) प्रदान किया जाएगा.
HTET Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Result” टैब पर क्लिक करें.
- अब “HTET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि) दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
HTET स्कोरकार्ड 2025 में क्या-क्या होगा शामिल?
HTET परिणाम में उम्मीदवार की व्यक्तिगत और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कोरकार्ड पर सभी विवरण सही हों. स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारियां होंगी-
- उम्मीदवार का नाम
- श्रेणी (Category)
- परीक्षा तिथि
- विषय का विवरण
- प्राप्त अंक
- कुल अंक
HTET क्वालिफाइंग क्राइटेरिया 2025
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं. श्रेणीवार क्वालिफाइंग अंक इस प्रकार हैं –
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 60% अंक (90 अंक)
- हरियाणा राज्य के SC और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 55% अंक (82 अंक)
- अन्य राज्यों के SC और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 60% अंक (90 अंक)