Home > व्यापार > 20 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा ये शेयर! आज होगी बड़ी बैठक

20 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा ये शेयर! आज होगी बड़ी बैठक

इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया कि निदेशक मंडल की बैठक 10 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. मीटिंग में कंपनी के राइट्स इश्यू पर फैसला किया जाएगा. बैठक में राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट और अन्य जरूरी मामलों पर भी फैसला किया जाएगा.

By: Anshika thakur | Last Updated: November 10, 2025 12:46:21 PM IST



Infibeam Avenues: शेयर मार्केट खुलने पर सोमवार को निवेशक कुछ पेनी शेयरों पर नजर रखेंगे. ऐसा ही एक पेनी शेयर है इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड (Infibeam Avenues Ltd). दरअसल सोमवार को कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक तय है. बैठक में कंपनी के कॉरपोरेट एक्शन पर फैसला लिया जाएगा.

बैठक में क्या फैसला लिया जाएगा?

इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया कि निदेशक मंडल की बैठक 10 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. मीटिंग में कंपनी के राइट्स इश्यू पर फैसला किया जाएगा. बैठक में राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट और अन्य जरूरी मामलों पर भी फैसला किया जाएगा. पनी ने कहा कि यह बैठक राइट्स इश्यू से जुड़ी प्रक्रियाओं को फाइनल करने और भविष्य की पूंजी योजनाओं पर फैसला लेने के लिए बुलाई गई है. इसके साथ ही कंपनी 13 नवंबर 2025 को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. इंफीबीम एवेन्यूज भारत की टॉप फिनटेक कंपनियों में से एक है, जो डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है.

स्टॉक का प्रदर्शन

शुक्रवार को इंफीबीम एवेन्यूज के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई. सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई पर कंपनी के शेयर में 0.44% की तेजी आई और यह 18.25 रुपये पर बंद हुए. कारोबार के दौरान शेयर का उच्चतम स्तर 18.51 रुपये और न्यूनतम स्तर 17.80 रुपये रहा. इंफीबीम एवेन्यूज का शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले 12.61 रुपये से बढ़कर सबसे ऊँचे 26.41 रुपये तक पहुँच गया है. अब शेयर अपने सबसे निचले स्तर से करीब 45% ज्यादा कीमत पर बिक रहा है. हाल ही में इंफीबीम एवेन्यूज को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में भुगतान सेवा प्रदाता (PSP) के रूप में काम करने की IFSCA से प्रायोगिक मंजूरी मिल गई. इसे IA Fintech IFSCA Pvt. Ltd. को अनुमोदित किया गया जो पूरी तरह IAL की स्वामित्व वाली कंपनी है.

Advertisement