Home > Chunav > Bihar Election: बिहार चुनाव में लगी ड्यूटी, रातों-रात गायब हुए 7 महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मी; मचा हड़कंप

Bihar Election: बिहार चुनाव में लगी ड्यूटी, रातों-रात गायब हुए 7 महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मी; मचा हड़कंप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां चुनाव में अपनी ड्यूटी कर रहे 10 पुलिसकर्मी सीतामढ़ी से गायब हो गए हैं. इस घटना की जानकारी लगते ही पूरे राज्य में हलचल मच गई है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 10, 2025 11:33:06 AM IST



Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Chunav) के लिए पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को पूरे हो चुके हैं. कल 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इस बीच बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां चुनाव में अपनी ड्यूटी के लिए सीतामढ़ी (Sitamarhi) गए 10 पुलिसवाले रातों रात गायब बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह लोग घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकले तो थे, लेकिन वहां पहुंच नहीं पाए. इस घटना की जानकारी जब पुलिस मुख्यालय तक पहुंची, तो इन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई. 

गायब हुए 10 पुलिसकर्मी 

बता दें कि चुनाव में पुलिस प्रशासन की बेहद अहम भूमिका होती है. जिससे मतदान पूरी शांति के साथ पूरा हो सकें. लेकिन ऐसे में इन पुलिसवालों की गैरमौजूदगी को एक बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है. बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है और 14 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. 

1153 सिपाहियों को पहुंचना था सीतामढ़ी

दरअसल पटना पुलिस हेडक्वार्टर ने पुलिसकर्मियों के लिए बिहार चुनाव को देखते हुए एक आदेश जारी किया था. जिसमें 1153 पुलिसकर्मी सीतामढ़ी में तैनात किए जाने थे. वहीं 577 गयाजी, 49 शिवहर, 578 भागलपुर जैसे कई इलाकों में पुलिसवालों के तैनाती की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी पुलिसकर्मी अपने समय पर ड्यूटी पर पहुंच गए. लेकिन सीतामढ़ी के 10 पुलिसकर्मी गायब थे. जिनमें सात महिला सिपाही भी शामिल थीं. उन्होंने अपनी नियुक्ति मिलने के बाद भी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं किया था. 

बंपर वोटिंग किसका करेगी ‘पलड़ा भारी’? महागठबंधन या NDA , परिणाम से पहले हो गया क्लियर!

रोका गया वेतन 

पुलिस मुख्यालय तक बात पहुंचने के बाद इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. आदेश के मुताबिक, इन सभी पुलिसकर्मियों का वेतन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह की लापरवाही आगे नहीं होनी चाहिए.

6000 वोटरों को स्पेशल ट्रेनों से किसने भेजे बिहार? कपिल सिब्बल के एक सवाल ने पूरे देश में मचा दिया हड़कंप

Advertisement