Home > राजस्थान > By Election 2025: राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की साख दांव पर! भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे नरेश मीणा; जानें पूरा सियासी समीकरण

By Election 2025: राजस्थान में वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की साख दांव पर! भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे नरेश मीणा; जानें पूरा सियासी समीकरण

Anta By Election 2025: राजस्थान की अंता सीट पर 11 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने हैं. यहां 2.27 लाख मतदाता हैं . इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

By: Preeti Rajput | Published: November 10, 2025 10:50:37 AM IST



Rajasthan Anta By Election 2025: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट  (Anta By Election 2025) पर उपचुनाव 11 नवंबर को होना है. इसके चलते प्रचार अभियान भी रविवार की शाम को थम गया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की साख का सवाल बन चुका है.  इस सीट के मतदान की नतीजे भी 14 नवंबर को सामने आएंगे. बता दें कि इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav) के नतीजे सामने आने हैं.

11 नवंबर को होंगे मतदान 

बता दें कि चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस ने कई जनसभा और रोड शो किए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma) ने अजीतपुरा बालाजी से सीएडी चौराहा तक एक विशाल रोड शो किया. उन्होंने इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मतदान करने की अपील की. भजनलाल शर्मा ने इस दौरान अपनी सरकार के कामों का भी जिक्र किया. 

भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला 

इस दौरान भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “वो लोग आज पैसे बांट रहे हैं. जो लोग कल गला काट रहे थे. इन लोगों की जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी. इस बार उन्हें अंता की जनता सबक सिखाएगी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी रोड शो में मौजूद थे. 

अंतिम दिन खूब हुआ प्रचार 

वहीं कांग्रेस की तरफ से भी प्रचार के अंतिम दिन अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि “अंता-मांगरोल की जनता आज ये संदेश दे रही है कि श्री प्रमोद जैन भाया सिर्फ़ उम्मीदवार नहीं हैं, ये भरोसे का नाम हैं, सेवा की पहचान हैं. आज मांगरोल में कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रमोद जैन भाया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. आने वाली 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए होने जा रहे मतदान में अंता- मांगरोल की जनता श्री प्रमोद जैन भाया को जिताकर यहां की विकास यात्रा को आगे बढ़ाएगी.”

Jaisalmer में गिरी मिसाइल तो दहशत में आया गांव, सेना के अभ्यास के बीच गूंजा जबरदस्त धमाका

नरेश मीणा दे रहे कड़ी चुनौती 

बीजेपी और कांग्रेस दोनों को यहां निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कड़ी चुनौती दे रहे हैं. कांग्रेस के लिए नरेश मीणा एक बागी उम्मीदवार बनकर सामने आए हैं. नरेश मीणा की अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं और युवाओं  पर अच्छी पकड़ है. नरेश मीणा के लिए लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव प्रचार किया था. 

Advertisement