Home > वायरल > दारू, चखना और फुल ड्रामा…बेंगलुरु जेल में पार्टी ऑल नाइट करते दिखे कैदी; सजा का खूब ले रहे मजा – Video

दारू, चखना और फुल ड्रामा…बेंगलुरु जेल में पार्टी ऑल नाइट करते दिखे कैदी; सजा का खूब ले रहे मजा – Video

Bengaluru Central Jail Prison Party: बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल से कैदियों का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कैदी बैरक में शराब पीते हुए और डांस करते हुए पार्टी का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

By: Preeti Rajput | Published: November 10, 2025 8:51:49 AM IST



Bengaluru Central Jail Prison Party Viral Video: बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल (Bengaluru Central Jail) एक बार फिर विवादों में घिर चुकी है. इस जेल का एक वीडियो (Jail viral video) सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस वीडियो ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडयों में कैदी बैरक के भीतर गाना बजाते, नाचते और शराब पीते दिख रहे हैं. साथ ही वह पार्टी ऑल नाइट के नारे भी जोर-जोर से लगा रहे हैं. प्लेट और मग को लेकर सभी नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह खुलकर पार्टी का मजा ले रहे हैं. शराब और चकने का स्वाद ले रहे हैं. यह वीडियो उस समय चर्चा का विषय बना जब  इसी जेल में रेणुकास्वामी मर्डर केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्टर दर्शन और उनकी मित्र एक्ट्रेस पवित्रा गौड भी सजा काट रहे हैं. 

एक हफ्ते पुराना है वीडियो 

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जेल की बैरक 1/3B बताया जा रहा है. कथित तौर पर यह वीडियो एक हफ्ते पहले का है. बता दें कि साल 2023 में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. इस मामले के सामने आने के बाद शनिवार को जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच चल रही है कि इतनी सुरक्षा के बाद कैदियों के पास टीवी, शराब और फोन किस तरह से पहुंचे. इस वीडियो में कैदी बैरक के भीतर फोन चलाते और टीवी देखते भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कैदियों के पास मंहगे फोन मौजूद हैं. एक वीडियो में रेप और हत्या के मामलों में दोषी उमेश रेड्डी भी फोन का इस्तेमाल करते हुए नजर आया. 

गृह मंत्री ने दिया जांच का आदेश

इस मामले के सामने आने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सख्त जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि “पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुके हैं. उस समय हमने कई अधिकारियों को सस्पेंड किया था. परप्पना अग्रहारा जेल में दोषी पाए गए अफसरों पर कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही  पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.”गृह मंत्री ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि “इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर यह सब जारी रहा तो इसे जेल नहीं कहा जा सकता.” बता दें कि, इस वीडियो को @dpkBopanna एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. 

Advertisement