बॉलीवुड कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. कटरीना ने 7 नवंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेबी बॉय को जन्म दिया. इसके बाद विक्की और कटरीना ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने बेबी बॉय के जन्म की अनाउंसमेंट की. जैसे ही ये खबर सामने आई सोशल मीडिया पर कपल को पेरेंट्स बनने पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया.
कई फैंस और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने कटरीना और विक्की को लाइफ के इस न्यू चैप्टर को लेकर बधाई दी जिनमें माधुरी दीक्षित, कियारा आडवाणी, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, राजकुमार राव, सोनम कपूर समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं.

सलमान का कमेंट हुआ वायरल?
इन सबके बीच एक पोस्ट वायरल हो रही जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि विक्की और कटरीना की सोशल मीडिया पोस्ट पर सलमान खान ने भी कमेंट करके चौंकाने वाली बात लिखी है. वायरल पोस्ट में जो कमेंट सलमान के नाम से किया गया है, उसमें लिखा है, ये सब प्राइवेट चीज़ें इंटरनेट पर मत डाला करो यार. इस कमेंट के सामने आते ही फैंस हैरानी में पड़ गए कि क्या सच में सलमान ने ऐसा कमेंट किया होगा?

फेक है सलमान का कमेंट
जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि सलमान के नाम से वायरल हो रहा कमेंट फेक है. उन्होंने कटरीना-विक्की की पोस्ट पर ऐसा कोई कमेंट किया ही नहीं है. किसी ने छेड़छाड़ करके ये कमेंट सलमान के नाम से बनाकर वायरल किया है. बता दें कि कटरीना और सलमान कभी रिलेशनशिप में थे. दोनों कुछ सालों तक रिलेशन में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. कटरीना ने सलमान की कई बड़ी फिल्मों में उनके साथ काम किया है.