Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल (11 नवंबर) को होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था. जिसमे रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में भी इतने ही मतदान की उम्मीद जताई जा रही है. दूसरे चरण में एनडीए (NDA) की 66 सीटें और ऑल इंडिया अलायंस की 2020 में जीती गई 49 सीटें दांव पर हैं. एआईएमआईएम की पांच तथा बसपा और निर्दलीय जीती एक-एक सहित सात अन्य सीटों पर भी फैसला होगा.
भाजपा के पास सबसे अधिक 42 विधायक
इस चरण में लड़ी जा रही 122 सीटों में से वर्तमान में भाजपा के पास सबसे अधिक 42 विधायक हैं. राजद (राज्यसभा) के पास 33 जदयू (JDU)) के पास 20, कांग्रेस (Congress) के पास 11 भाकपा (माले) के पास पांच और हम के पास चार मौजूदा सीटें हैं. लोजपा (रामविलास), रालोसपा, माकपा, माकपा और वीआईपी के पास दूसरे चरण में एक भी मौजूदा सीट नहीं है. इसलिए उनकी जीत उनके गठबंधन के लिए एक बोनस होगी.
RJD ने उतारे हैं 71 उम्मीदवार
राजद ने दूसरे चरण में सबसे अधिक 71 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके बाद, भाजपा ने 53 सीटों पर, जदयू ने 44 पर, कांग्रेस ने 37 पर, लोजपा (आर) ने 15 पर, वीआईपी ने आठ पर, भाकपा (माले) और हम सेक्युलर ने छह-छह पर, रालोसपा और भाकपा ने चार-चार पर, और माकपा ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस चरण में, भाजपा 27 सीटों पर राजद के खिलाफ, कांग्रेस 19 पर, वीआईपी चार पर, भाकपा दो पर और माकपा एक पर चुनाव लड़ रही है.
JDU 25 सीटों पर RJD के खिलाफ
जदयू 44 में से 25 सीटों पर राजद के खिलाफ, कांग्रेस 12 पर, माले चार पर, वीआईपी तीन पर और भाकपा दो पर चुनाव लड़ रही है. लोजपा (रामविलास) नौ सीटों पर राजद के खिलाफ, रालोसपा चार पर और हम सेक्युलर छह में से पांच पर चुनाव लड़ रही है. लोजपा (आर) चार सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ, वीआईपी एक पर और भाकपा (माले) एक पर चुनाव लड़ रही है. हम (सेक्युलर) एक सीट पर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है.
Bihar Election 2025
निर्दलीय उम्मीदवारों को दिया समर्थन
इस चरण में महागठबंधन के दो उम्मीदवारों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं. इनमें सुगौली से वीआईपी उम्मीदवार शशि भूषण सिंह और मोहनिया से राजद की श्वेता सुमन शामिल हैं. राजद ने सुगौली से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी और मोहनिया से निर्दलीय उम्मीदवार रविशंकर पासवान को अपना समर्थन दिया है. रविशंकर पूर्व मंत्री छेदी पासवान के पुत्र हैं.
महागठबंधन से 15, एनडीए से 25 महिला उम्मीदवार
दोनों प्रमुख गठबंधनों की 40 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. इनमें से 25 एनडीए से हैं, जबकि 15 महागठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. आंकड़ों के अनुसार, राजद से 12, भाजपा से 10, जदयू से नौ, लोजपा (आर) से तीन, हम (एस) और कांग्रेस से दो-दो, जबकि वीआईपी और रालोसपा से एक-एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं.