Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > नहीं थम रहा विवाद, दिलजीत दोसांझ को न्यूजीलैंड कॉन्सर्ट से पहले खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी

नहीं थम रहा विवाद, दिलजीत दोसांझ को न्यूजीलैंड कॉन्सर्ट से पहले खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सिख्स फॉर जस्टिस ने दी है जो एक बैन हो चुका खालिस्तानी आंतकी संगठन है.

By: Kavita Rajput | Published: November 10, 2025 8:25:18 AM IST



पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को खालिस्तानी उग्रवादियों से एक बार फिर धमकी मिली है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में ऑरा वर्ल्ड टूर के तहत कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद दिलजीत जल्द ही ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में कॉन्सर्ट करेंगे और उसी से पहले उन्हें धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमकी सिख्स फॉर जस्टिस ने दी है जो एक बैन हो चुका खालिस्तानी आंतकी संगठन है. इसे गुर्पतवंत सिंह पन्नू चलाता है जो कि पहले भी दिलजीत को धमका चुका है. दिलजीत पर धमकी का कोई खास असर नहीं हुआ है, उन्होंने बेफिक्र होकर कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

नहीं थम रहा विवाद, दिलजीत दोसांझ को न्यूजीलैंड कॉन्सर्ट से पहले खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दिलजीत खालिस्तानी उग्रवादियों के निशाने पर तब आए जब पिछले दिनों उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए. दरअसल, पंजाब बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए दिलजीत कुछ फंड इकट्ठा करने के इरादे से रियलटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में शिरकत करते नजर आए थे. इसी दौरान उन्होंने बिग बी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था जो कि खालिस्तानी आतंकवादियों को पसंद नहीं आया था. उनके मुताबिक सिख दंगों के दौरान अमिताभ ने भीड़ को नरसंहार के लिए उकसाया था. खालिस्तिनी संगठन ने 29 अक्टूबर को दिलजीत को धमकी देते हुए कहा था कि सिंगर ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 दंगा पीड़ितों का अपमान किया है. उन्होंने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में हुए दिलजीत के कॉन्सर्ट को भी निशाना बनाने की बात कही थी लेकिन सिंगर ने अपना कॉन्सर्ट कैंसिल नहीं किया और कॉन्सर्ट किया.

पूरे मामले पर दिलजीत ने सिर्फ इतना कहा था कि वो केबीसी में बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद जुटाने के इरादे से गए थे. वह वहां अपनी किसी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए नहीं गए थे.

Advertisement