Home > दिल्ली > दिल्ली में बज गया ‘चुनावी बिगुल’! AAP से लेकर BJP ने मैदान में उतारे उम्मीदावार, जानिए कब हैं चुनाव?

दिल्ली में बज गया ‘चुनावी बिगुल’! AAP से लेकर BJP ने मैदान में उतारे उम्मीदावार, जानिए कब हैं चुनाव?

Delhi Chunav News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने 2025 में होने वाले नगर निगम उपचुनावों के लिए 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी जंग का आगाज कर दिया है.

By: Heena Khan | Last Updated: November 10, 2025 7:48:18 AM IST



Delhi MCD By Election: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चुनाव का दौर आ गया है. बिहार के बाद यहाँ भी अब पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग और वार-पलटवार देखने को मिलेंगे. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने 2025 में होने वाले नगर निगम उपचुनावों के लिए 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी जंग का आगाज कर दिया है. 

चांदनी चौक से अशोक विहार तक चुनावी माहौल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी से पहले आम आदमी पार्टी ने भी अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जानकारी के मुताबिक राजधानी में होने वाले ये उपचुनाव 30 नवंबर को होंगे. राज्य नेतृत्व के परामर्श से चुने गए इन उम्मीदवारों में मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक और चांदनी महल जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. पार्टी ने स्थानीय मुद्दों और अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए, आप के गढ़ में सेंध लगाने के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

Delhi से लेकर UP तक ठंडी हवाओं का सितम! इस बार हद पार करेगी सर्दी, IMD का अलर्ट

बीजेपी से उतारे उम्मीदवार 

सूची के मुताबिक, मुंडका से जयपाल सिंह दराल (नैनी प्रधान), शालीमार बाग-बी से अनीता जैन (56), अशोक विहार से वीना असीजा (65), चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता (74), चांदनी महल से सुनील शर्मा (76), द्वारका से मनीषा राजपाल सहरावत (120), दिचाऊं कलां से रेखा रानी (128), नारायणा से चंद्रकांता शिवानी (139), दक्षिणपुरी से रोहिणी राज (164), संगम विहार (163) से शुभ्रजीत गौतम, ग्रेटर कैलाश (173) से अंजुम मंडल और विनोद नगर (198) से सरला चौधरी को मैदान में उतारा गया है.

पलट गया 300 प्रवासियों को ले जा रहा जहाज, मलेशिया के समुन्द्र में तैर रहीं थीं लाशें, सिर्फ बच सके 10 लोग

Advertisement