फिल्म जवान एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले (Girija Oak godbole) जल्द ही वेबसीरीज थेरेपी शेरेपी में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) के अपोजिट नजर आएंगी. इस वेबसीरीज में गिरिजा ने गुलशन के साथ इंटीमेट सीन्स दिए हैं. गिरिजा ने गुलशन के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने में बिलकुल परेशानी नहीं होती और गुलशन उनमें से एक हैं. गिरिजा ने गुलशन के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ की और उन्होंने बताया कि सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने उनके कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा.

ऐसे शूट होता है इंटीमेट सीन
एक इंटरव्यू में गिरिजा ने कहा, किसी फिल्म या वेबसीरीज में अगर इंटीमेसी सीन होता है तो आमतौर पर इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर मौजूद होते हैं. पूरा माहौल बहुत कंफर्टेबल होता है. इससे पहले पूरी चर्चा होती है कि हम क्या करने वाले हैं और कैसे करने वाले हैं. क्या दिखाया जाएगा स्क्रीन पर और क्या नहीं दिखेगा. आपको सीन की कंप्लीट पिक्चर पता होती है. गिरिजा ने आगे कहा, इन सबके बावजूद कुछ मोमेंट्स ऐसे होते हैं जो कि काफी चैलेंजिंग होते हैं. जब कैमरा रोल होना शुरू होता है तो आप इस असमंजस में फंस जाते हैं कि कहां रुकना है और क्या नहीं, क्या सही होगा और क्या नहीं. ये बहुत बड़ा ग्रे ज़ोन होता है.
तकिया निकाल दो…
जब इस सीरीज की शूटिंग हुई तो गुलशन के बारे में कहूंगी कि वो ऐसे शख्स हैं जिनके साथ बिलकुल भी दिक्कत नहीं होती है. जब सीन शूट किया तो वह वैनिटी वैन से तीन-चार अलग-अलग तरह के तकिए ले आए और मुझसे कहा कि जो ठीक लगे, चुन लो. सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने 16 और 17 बार मुझसे पूछा कि मैं ठीक हूं या नहीं? गिरिजा ने कहा कि शूटिंग के दौरान हमारे बीच में एक तकिया काफी दिक्कत दे रहा था तो उन्होंने झट से कह दिया कि अगर तुम इसे निकालना चाहती हो तो निकाल दो. मुझे कोई परेशानी नहीं है.