Malaysia News: मलेशिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, म्यांमार से लगभग 300 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव थाईलैंड और मलेशिया की सीमा के पास हिंद महासागर में पलट गई, बताया जा रहा है कि इस हादसे में केवल 10 लोगों को बचाया जा सका. बचाव दल ने समुद्र में तैरते हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया. बाकी सभी अभी तक लापता हैं.
नाव डूबने के बाद क्या हुआ ?
जानकारी के मुताबिक बचाव दल नाव के डूबने की तत्काल जानकारी प्राप्त नहीं कर पाए, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग अब भी लापता हो गए. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है कि नाव के डूबने का सही स्थान और समय तुरंत पता नहीं चल पाया, जिससे ज़्यादातर लोग लापता हो गए. एक मलेशियाई अधिकारी ने कहा कि नाव संभवतः थाई जलक्षेत्र में पलट गई और चेतावनी दी कि सीमा पार के गिरोह खतरनाक समुद्री मार्गों का इस्तेमाल करके प्रवासियों का शोषण करने में तेज़ी से सक्रिय हो रहे हैं.
इन लोगों की बची जान
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक पुलिस प्रमुख ने कहा कि बचाए गए लोगों में कुछ रोहिंग्या मुसलमान थे, जो मुख्य रूप से म्यांमार में रहते हैं, जहाँ उन्हें दशकों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी के प्रथम एडमिरल रोमली मुस्तफा ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से संकेत मिलता है कि नाव म्यांमार के रखाइन राज्य के बुथिदौंग शहर से रवाना हुई थी और तीन दिन पहले डूब गई. मलेशिया के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप लंगकावी के पास पानी में कई जीवित बचे लोगों के पाए जाने के बाद एजेंसी ने शनिवार को एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि म्यांमार की एक महिला का शव समुद्र में तैरता हुआ मिला. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक बांग्लादेशी और कई म्यांमारी नागरिकों सहित कम से कम 10 लोगों को बचा लिया गया.
Delhi से लेकर UP तक ठंडी हवाओं का सितम! इस बार हद पार करेगी सर्दी, IMD का अलर्ट