Home > देश > Delhi से लेकर UP तक ठंडी हवाओं का सितम! इस बार हद पार करेगी सर्दी, IMD का अलर्ट

Delhi से लेकर UP तक ठंडी हवाओं का सितम! इस बार हद पार करेगी सर्दी, IMD का अलर्ट

Weather Update Today: आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं चलने लगेंगी जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

By: Heena Khan | Published: November 10, 2025 6:36:20 AM IST



Aaj Ka Mausam: देश के अलग-अलग राज्यों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर के महीने में ही दिल्ली से लेकर राजस्थान तक कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं उत्तर और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं चलने लगेंगी जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. IMD के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद, ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही हैं, जिससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. 

इन राज्य के लोगों को सताएगी ठंड 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में ठंड का अच्छा खासा प्रकोप देखने को मिलेगा. य्ये वो राज्य हैं जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएमडी ने किसानों और सुबह के समय यात्रा करने वालों के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप सबसे ज़्यादा है. 12 ज़िलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, सीकर में राज्य का सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश से बिहार तक का बदला मौसम 

मध्य प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर में तापमान में भारी गिरावट आई है. राजगढ़ में भी 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और कई ज़िले कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. बिहार, पंजाब और दक्षिण भारत भी ठंड की चपेट में हैं.

जानिए छत्तीसगढ़ का हाल 

छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में भी शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. पेंड्रा में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. पंजाब में तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट आई, जबकि बिहार में ठंडी पश्चिमी हवाओं के कारण पटना का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया.

डोनाल्ड ट्रंप के बाद हॉलीवुड की ये अभिनेत्री बनेगी अमेरिकी राष्ट्रपति! दुनिया भर में मौजूद हैं इनके फैंस

ऊटी का कुछ ऐसा है हाल 

इस बार सर्दी काफ़ी ज़्यादा होगी. दक्षिण भारत का प्रसिद्ध हिल स्टेशन ऊटी भी ठंड का एहसास करा रहा है, जहाँ सुबह की ओस की बूँदें जमने लगी हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ला नीना प्रभाव के कारण इस बार सर्दी काफ़ी ज़्यादा पड़ सकती है.

Advertisement