Home > व्यापार > कंट्रोल+सी कोई पेटेंट नहीं …Bharat Cell को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने भाविश अग्रवाल पर लगाया बड़ा आरोप

कंट्रोल+सी कोई पेटेंट नहीं …Bharat Cell को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने भाविश अग्रवाल पर लगाया बड़ा आरोप

Kunal Kamra On Bharat Cell: कुणाल कामरा ने 'भारत सेल' को लेकर ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल पर तंज कसा है.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 9, 2025 11:46:35 PM IST



Kunal Kamra On Bhavish Aggarwal: स्टैंड-अप कॉमेडियन और राजनीतिक व्यंग्यकार कुणाल कामरा ने एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर आरोप लगाया कि अग्रवाल ने कोरियाई तकनीक की नकल कर उसे ‘भारत सेल’ बताने की कोशिश की है. 

कोरियाई तकनीक चुराकर…

कामरा ने तंज करते हुए लिखा, कोरियाई तकनीक चुराकर उसे भारत सेल कहना भाविश अग्रवाल की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि है. उन्होंने आगे जोड़ा, ये राष्ट्र-विरोधी कंपनियों पर मेहरबान हैं, जो वैश्विक बाज़ार में भारत की छवि को नुकसान पहुँचा रही हैं. इस आदमी को समझना चाहिए कि ‘कंट्रोल + C’ कोई पेटेंट नहीं होता.

दोनों के बीच पुराना है विवाद

यह विवाद कोई नया नहीं है. पिछले साल भी कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विसिंग और कस्टमर सपोर्ट को लेकर भाविश अग्रवाल पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कंपनी के खिलाफ ऑनलाइन विरोध की अपील की थी, जिसके बाद अग्रवाल और उनके समर्थकों से सोशल मीडिया पर जमकर जुबानी जंग हुई थी.

स्टार्टअप फाउंडर्स पर पहले भी बोल चुके हैं हमला

कामरा ने पहले भी स्टार्टअप फाउंडर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने ज़ोमैटो के दीपिंदर गोयल और ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींडसा पर भी आरोप लगाया था कि वे अपने डिलीवरी एजेंट्स को बहुत कम भुगतान करते हैं. हालांकि, दोनों फाउंडर्स ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

मोदी सरकार ने कर दिया कमाल! कचरा बेचकर कमाए 800 करोड़ रुपये; यहां जानें अब तक कितना हुआ राजस्व में इजाफा?

दो धड़ों में बटा सोशल मीडिया

कामरा की ताज़ा पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स बंट गए. कई लोगों ने अग्रवाल का बचाव करते हुए कहा कि “कोई नकल करके 600 से ज़्यादा पेटेंट फाइल नहीं कर सकता.” एक यूजर ने लिखा, “ओला का बैटरी इनोवेशन सेंटर और 4680 भारत सेल कार्यक्रम वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है.” वहीं, कुछ ने कहा कि “भारत जैसी कंपनियों को अब नवाचार में तेजी से कदम बढ़ाने चाहिए — जैसे चीन ने किया था.”

कई लोगों ने इसे ओला के खिलाफ “अनावश्यक व्यक्तिगत हमला” बताया, जबकि कुछ ने कामरा की बातों को “कठोर लेकिन सही” करार दिया. इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक की ओर से इस आरोप पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

महंगा हुआ घर का सपना! टॉप मेट्रो सिटीज में प्रॉपर्टी कीमतों में 19% तक इजाफा, जानें Delhi NCR में क्या चल रहा रेट?

Advertisement