Home > उत्तर प्रदेश > “जज का मर्डर होगा”, जेल से भेजा गया ईमेल, 3700 करोड़ का साइबर फ्रॉडस्टर निकला मास्टरमाइंड !

“जज का मर्डर होगा”, जेल से भेजा गया ईमेल, 3700 करोड़ का साइबर फ्रॉडस्टर निकला मास्टरमाइंड !

लखनऊ जेल में बंद 3700 करोड़ के स्कैमर (Scammer) अनुभव मित्तल ने पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के फोन से हाई कोर्ट जज (High Court Judge) को धमकी ईमेल (Threat E-Mail) भेजा गया.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 9, 2025 7:52:05 PM IST



Lucknow Cyber Fraud Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें लखनऊ जेल से निकली एक सनसनीखेज साजिश ने पुलिस और न्यायिक सिस्टम दोनों को पूरी तरह से हिला कर रखा दिया है. दरअसल, 3700 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का आरोपी और देश के सबसे बड़े स्कैमर्स में से एक अनुभव मित्तल ने जेल के अंदर से ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल भेज दिया. इस धमकी भरे ई-मेल के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 

कैसे हुआ साजिश का पर्दाफाश ? 

लखनऊ पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने शुरुआती जांच में पाया कि धमकी भरा ई-मेल एक पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार के मोबाइल फोन से भेजा गया था. हांलाकि, अजय कुमार 4 नवंबर को कोर्ट सुनवाई के दौरान अनुभव मित्तल के साथ ही मौजूद थे.  उस समय आरोपी ने “केस स्टेटस चेक करने” के बहाने उनका फोन मांगा, और चुपचाप एक नई ई-मेल आईडी बनाकर ऑटो-सेंड फीचर से मेल शेड्यूल कर मेल जज को भेज दिया. जिसमें लिखा था कि “लखनऊ बेंच के एक जज का जल्द ही मर्डर होगा.”

साजिश के पीछे की क्या है असली वजह ? 

पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी ने यह धमकी भरा ई-मेल किसी को जज को धमकाने के लिए नहीं बल्कि अपने साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए ही भेजा था. दोनों के बीच जेल में पहले से पुरानी दुश्मनी थी. ऐसा बताया जाता है कि साल 2023 से ही आनंदेश्वर दिसंबर के महीने से जेल में अदंर बंद है. 

आखिर कौन है अनुभव मित्तल ?

अनुभव मित्तल वही शख्स है जिसने साल 2017 में फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम चलाकर 7 लाख निवेशकों से करीब 3700 करोड़ रुपए की ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. कड़ी जांच के बाद उत्तर प्रदेश की STF ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी. इतना ही नहीं उसके खिलाफ पहले से  324 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

अनुभव मित्तल के अलावा उसकी पत्नी आयुषी और पिता सुनील मित्तल भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई की शुरू 

लखनऊ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी अनुभव मित्तल और कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ धमकी और साजिश रचने का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने कांस्टेबल से पूछताछ भी कि, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्बें इस बात का बिलकुल भ अंदाज़ा नहीं थी कि आरोपी उसके फोन से कुछ इस प्रकार की हरकत भी कर सकता है.

फिलहाल, लखनऊ पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि  जेल के अंदर से अनुभव मित्तल को मोबाइल और इंटरनेट एक्सेस आखिर मिला तो मिला कैसे ? इसके अलावा इस साजिश में क्या जेलकर्मियों की मिलीभगत भी है. इन सभी पहलू पर पुलिस सख्ती से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Advertisement