Home > क्राइम > शॉर्ट स्कर्ट पहनना कैसे बना अपराध ? सड़क पर ऑटो ड्राइवर ने दे दी खौफ़नाक धमकी, सोशल मीडिया पोस्टसे मचा हड़कंप

शॉर्ट स्कर्ट पहनना कैसे बना अपराध ? सड़क पर ऑटो ड्राइवर ने दे दी खौफ़नाक धमकी, सोशल मीडिया पोस्टसे मचा हड़कंप

बेंगलुरु के इंदिरानगर (Indranagar) में ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने सड़क पर एक लड़की को उसके कपड़ों पर तंज कसते हुए रेप की धमकी दी है. महिला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पूरी घटना साझा कर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 9, 2025 5:05:19 PM IST



Auto driver threatens Women for wearing short skirt: महिलाओं के पहनावे को लेकर आज भी कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बेंगलुरु के इंदिरानगर में एक ऑटो ड्राइवर ने सड़क पर शॉर्ट स्कर्ट पहनी लड़की को रेप करने की धमकी दी है. 

सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप 

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे इंदिरानगर इलाके की है. जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक यूजर ने इस घटना के बारे में साझा करते हुए बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सड़क पर थी, जब अचानक एक ऑटो ड्राइवर ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. “अगर वह ऐसे कपड़े पहनेगी, तो मैं उसका रेप करूंगा”. 

इसके अलावा महिला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इतना ही नहीं ऑटो चालक ने उसके कपड़ों को लेकर कई भद्दी-भद्दी टिप्पणियां भी दी और उसके साथ मौजूद  बॉयफ्रेंड से कहा से कहा कि “अगर वह इस तरह की चीजें पहनेगी, तो लोग उसका बलात्कार करेंगे… मैं उसका बलात्कार करूंगा”. महिला ने लिखा कि वह इस घटना से सन्न रह गई. उसके बॉयफ्रेंड ने ड्राइवर से बहस तक की,  जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया. 

 ड्राइवर का हुलिया बताया, बाकी महिलाएं रहें सतर्क

महिला ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि  “वो एक बूढ़ा आदमी था, जिसके बाल सफेद थे, मुझे डर नहीं लगा क्योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ था, लेकिन मैं सोच रही हूं अगर कोई लड़की अकेली होती तो फिर क्या होता ?”

इतना ही नहीं, महिला ने अन्य महिलाओं को भी चेतावनी देते हुए लिखा कि इस इलाके में सतर्क रहें, क्योंकि “ऐसे लोग किसी के भी साथ कुछ गलत कर सकते हैं.”

घटना को लेकर पुलिस को दी जाएगी शिकायत

फिलहाल, रेडिट यूजर की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह मामला अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स ने स्थानीय पुलिस से एक्शन लेने की सख्त से सख्त मांग की है. तो वहीं, इस घटना पर पुलिस का कहना है कि “अगर पीड़िता की तरफ से औपचारिक शिकायत मिलती है, तो इस घटना पर जल्द से जल्द सख्त कर्रवाई की जाएगी”.

Advertisement