Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनाए रखना हर व्यक्ति की इच्छा होती है, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद भी धन नहीं टिकता या घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह केवल कर्म या भाग्य का नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और दिशाओं के असंतुलन का परिणाम भी हो सकता है. घर का वातावरण, वस्तुओं की स्थिति और स्वच्छता हमारी आर्थिक स्थिरता पर गहरा असर डालते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहे, तो वास्तु शास्त्र में बताए कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपनाकर आप जीवन में धन, शांति और समृद्धि को आमंत्रित कर सकते हैं.
घर में बरकत न होने के कारण
वास्तु के अनुसार, घर में बरकत की कमी के कई कारण हो सकते हैं: जैसे घर की नियमित सफाई का अभाव, बुजुर्गों का अनादर, परिवार में झगड़े, जरूरतमंदों की मदद न करना, माता-पिता का अपमान करना, रात में झूठे बर्तन छोड़ देना, पानी का नल टपकना या सीढ़ियों की गलत दिशा. सब बातें घर की समृद्धि को रोकती हैं.
घर में बरकत के लिए वास्तु उपाय
घर की सफाई रखें: घर को हमेशा स्वच्छ रखें. खासतौर पर ब्रह्म मुहूर्त और संध्या के समय झाड़ू लगाने से बचें, इसे अशुभ माना जाता है.
दीवारों की दरारें ठीक करें: अगर दीवार, फर्श या छत में दरारें हैं, तो उन्हें तुरंत भरवाएं. ये आर्थिक बाधा का संकेत देती हैं.
सीढ़ियों की दिशा सही रखें: सीढ़ियां पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण दिशा में बनवाना शुभ होता है.उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां बनाने से बचें.
टपकते नल को सुधारें: घर में अगर कोई नल टपक रहा हो, तो उसे जल्द ठीक कराएं. लगातार पानी का टपकना धन हानि का कारण बनता है.
Budh Vakri 2025: 9 नवंबर से व्रकी होंगे बुध देव, जानें क्या होता है इसका प्रभाव
झाड़ू को सही जगह रखें: झाड़ू को कभी भी पलंग के नीचे या खुले में न रखें. इसे हमेशा छिपाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें.
बाथरूम सूखा रखें: नहाने के बाद बाथरूम को सूखा छोड़ें. गीला बाथरूम नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और धन नहीं टिकने देता.
रसोई भरी रखें: किचन में अन्न और बर्तन भरे हुए रखें. खाली बर्तन या अनाज की कमी आर्थिक रुकावट का संकेत देती है.
काले रंग से परहेज करें: घर की सजावट में काले रंग का प्रयोग न करें — चाहे पर्दे हों या टाइल्स. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और बरकत को रोकता है.
इन सरल वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने घर में समृद्धि, सुख और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. जब घर में ऊर्जा संतुलित होती है, तो धन और सौभाग्य दोनों टिके रहते हैं.