मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है. इस बार का रिज़ल्ट न सिर्फ उपलब्धियों से भरा है, बल्कि कई प्रेरणादायक कहानियाँ भी लेकर आया है. ऐसे उम्मीदवार सामने आए हैं जिन्होंने सीमित साधनों के बावजूद अपनी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर इतिहास रच दिया. खास बात यह रही कि टॉप लिस्ट में ऐसे युवा शामिल हैं, जो पहले छोटे पदों पर कार्यरत थे और अब अपनी मेहनत से ऊँचे ओहदे तक पहुँचे हैं. यानी टॉप 1 से टॉप 10 तक ऐसी कहानियाँ हैं जो संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल बनकर उभरती हैं. आइए जानते हैं MPPSC परीक्षा 2023 के परिणाम, टॉपर और इस साल की सबसे बड़ी खासियतें…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. पन्ना निवासी अजीत मिश्रा ने परीक्षा में टॉप किया है. अजीत के पिता किसान हैं और उनकी माँ गृहिणी हैं. वह वर्तमान में मैहर जिले में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.
गौरतलब है कि इस बार एमपीपीएससी में लड़कों ने बाजी मारी है. लड़कों ने टॉप-5 में जगह बनाई है, जबकि 13 लड़कियों ने डीएसपी रैंक हासिल की है. टॉप-10 में भी तीन लड़कियां शामिल हैं.
ममता कुलकर्णी के दाऊद इब्राहिम पर बयान से भड़के संत, बोले – कठपुतली हैं, जांच होनी चाहिए
229 पदों के लिए प्री-एग्जाम
कुल 229 पदों के लिए प्री-एग्जाम दिसंबर 2023 में आयोजित किया गया था. मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जिसका अंतिम साक्षात्कार 7 जुलाई से 7 अगस्त के बीच हुआ था.
MPPSC Toppers List: एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2023 के टॉप 20 अभ्यर्थियों के नाम
- अजीत कुमार मिश्रा
- भूपेश चौहान
- यशपाल स्वर्णकार
- अभिषेक जैन
- अनुराग गुर्जर
- प्रिया अग्रवाल
- अषिता राय
- सूरज सिंह
- कल्याण सिंह
- अदिति जैन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 में चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप अपनी योग्यता, लगन और दृढ़ संकल्प से प्रदेश की प्रगति और लोक सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित करें. आपकी सफलता के लिए आपके माता-पिता, गुरुजनों और गुरुजनों को बधाई.”
सहेली ने अपने ही दोस्त के साथ किया बड़ा धोखा! लाखों की चोरी करते कैसे पकड़ी गई महिला DSP?