Sunita Ahuja On Govinda: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपने वैवाहिक जीवन और पति के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जवानी में हर इंसान से गलतियां होती हैं — उनसे भी हुईं और गोविंदा से भी, लेकिन उम्र के साथ इंसान को समझदार हो जाना चाहिए. सुनीता ने कहा, ‘जब एक परिवार, पत्नी और बच्चे हों, तो इंसान को अपनी सीमाएं समझनी चाहिए. उम्र के एक पड़ाव के बाद गलतियां शोभा नहीं देतीं.’
‘बच्चों के प्यार की वजह से ज़िंदा हूं’
पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इन बातों पर गोविंदा से चर्चा की है, तो उन्होंने जवाब दिया कि दोनों की सोच अलग है. उन्होंने कहा कि वे आज सिर्फ अपने बच्चों के प्यार की वजह से ज़िंदा हैं. सुनीता ने अपनी बेटी टीना के साथ रिश्ते पर भी बात की और बताया कि जब टीना छोटी थी तो वे अक्सर उससे पूछती थीं कि वह किससे ज़्यादा प्यार करती है — मां या पापा से. टीना हमेशा अपने पिता को चुनती थी, लेकिन अब वह मां के बेहद करीब है और हमेशा उनका साथ देती है.
दादा बनकर Vicky Kaushal के पिता ने लिखा भावुक करने वाला पोस्ट, फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
‘दोस्ती पर भरोसा नहीं’
सुनीता ने बताया कि उनका बेटा यश उनके बेहद करीब है और वह ही उनकी ज़िंदगी में दोस्त जैसा है. उन्होंने कहा कि उनके असल में कोई दोस्त नहीं हैं, क्योंकि वे दोस्ती पर भरोसा नहीं करतीं.
गोविंदा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वो हीरो हैं, ज्यादा वक्त हीरोइनों के साथ बीतता है. किसी स्टार की पत्नी बनने के लिए बहुत मजबूत होना पड़ता है. दिल को पत्थर बनाना पड़ता है.’ सुनीता ने स्वीकार किया कि यह सब समझने में उन्हें 38 साल लग गए.
‘गोविंदा अच्छे पति नहीं’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले जन्म में फिर से गोविंदा को अपना पति बनाना चाहेंगी, तो सुनीता ने साफ कहा, “नहीं. गोविंदा बहुत अच्छे बेटे और भाई हैं, लेकिन पति नहीं. अगले जन्म में अगर जन्म लेना है तो वह मेरा बेटा बने, पति नहीं.” गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में गुपचुप तरीके से हुई थी, और दोनों तीन दशक से अधिक समय से साथ हैं.
The Family Man 3 को टक्कर देने आ रही है The Bengal Files, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज