Sainik School Admission: देश भर के बच्चों के लिए खुशखबरी है अगर आप कक्षा 6 या 9 में सैनिक स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो अब समय तेजी से निकल रहा है. All India Sainik School Entrance Exam (AISSEE) 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर 2025 है.
आवेदन की अहम तारीखें
आवेदन की आखिरी तारीख: 9 नवंबर 2025
फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 10 नवंबर 2025
ऑनलाइन फॉर्म सुधार विंडो: 12 से 14 नवंबर 2025
परीक्षा की तारीख: 18 जनवरी 2026
परीक्षा का तरीका और शहर
AISSEE 2026 OMR शीट और पेपर मोड में होगी. यह परीक्षा देश के लगभग 190 शहरों में आयोजित की जाएगी.
आयु सीमा
कक्षा 6: 1 मार्च 2026 तक उम्र 10 से 12 वर्ष
कक्षा 9: 31 मार्च 2026 तक उम्र 13 से 15 वर्ष
आवेदन शुल्क
जनरल / OBC / डिफेंस / एक्स-सर्विसमैन: ₹650
SC / ST: ₹500
सैनिक स्कूल का उद्देश्य
सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और अन्य सशस्त्र सेवाओं के लिए तैयार करना है.
परीक्षा आयोजित कौन करता है?
AISSEE परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है. परीक्षा में पास होने के बाद ही कक्षा 6 और 9 में एडमिशन मिल सकता है.
आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होती है, जिसे आप aissee.ntaonline.in पर जाकर पूरा कर सकते हैं.
ध्यान देने योग्य बातें
आवेदन और फीस जमा करने में देरी न करें.
फॉर्म में कोई गलती हो तो 12 से 14 नवंबर तक सुधार करें.
परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले सालों के पेपर और सिलेबस को ध्यान से देखें.
AISSEE 2026 का यह अवसर आपकी पढ़ाई और करियर के लिए बड़ा कदम हो सकता है. समय रहते आवेदन करें और अपने सपनों को हकीकत में बदलें.