Home > मनोरंजन > पति के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं Rashmika Mandanna, विजय से शादी पर दिया सबसे बड़ा हिंट!

पति के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं Rashmika Mandanna, विजय से शादी पर दिया सबसे बड़ा हिंट!

रश्मिका मंदाना इन दोनों विजय देवराकोंडा के साथ अपनी कथित सगाई को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. अब उन्होंने शादी को लेकर ऐसा हिंट दिया है जिससे फैंस की और जिज्ञासा बढ़ गई है.

By: Kavita Rajput | Published: November 8, 2025 1:30:09 PM IST



एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के बीच की कैमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. खबरों की मानें तो दोनों सीरियस रिलेशन में हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल अगले साल तक यानी फरवरी 2026 में शादी करने का मन बना चुका है. इस बात को और बल मिला हाल ही में रश्मिका की कही एक बात से जो उन्होंने एक कैंपस इवेंट के दौरान कही है.

पति के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं Rashmika Mandanna, विजय से शादी पर दिया सबसे बड़ा हिंट!

रश्मिका ने बताया उन्हें कैसा पति चाहिए

इवेंट के दौरान रश्मिका से पूछा गया कि उन्हें लाइफ में कैसा पार्टनर चाहिए ? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘मैं यदि ईमानदारी से कहूं तो मुझे एक ऐसा व्यक्ति अपनी लाइफ में चाहिए जिसकी अंडरस्टैंडिंग डीप लेवल की हो, जेनेरिक नहीं. लाइफ को देखने समझने का उसका खुद का एक नजरिया होना चाहिए. वो किसी सिचुएशंस से कैसे डील करता है ये जानना बेहद जरूरी है. मुझे एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जिसकी अंडरस्टैंडिंग बेहतर हो, जो अच्छा भी हो और मेरे साथ लड़ने और मेरे लिए लड़ने के लिए हरदम खड़ा रहे. यदि कल को मेरा खराब समय आए तो मुझे पता हो वो मेरे पीछे खड़ा है, मैं भी उसके लिए इतनी ही सपोर्टिव रहूंगी. मुझे पता होगा कि वो आदमी मेरे लिए लड़ेगा और मैं भी ऐसा ही करूंगी, मैं किसी भी दिन उसके लिए गोली खाने को तैयार हूं…ऐसा होगा मेरे पार्टनर’.

पति के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं Rashmika Mandanna, विजय से शादी पर दिया सबसे बड़ा हिंट!

सीधे तौर पर लिया विजय देवरकोंडा का नाम

जब रश्मिका से पूछा गया कि बॉलीवुड के किस एक्टर को मारना चाहेंगी, किससे शादी करना चाहेंगी और किसे डेट करना पसंद करेंगी ? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि वे कार्टून सीरीज एनीमे के करैक्टर नारुतो को डेट करना पसंद करेंगी, वहीं शादी विजय देवरकोंडा से करेंगी. माना जा रहा है कि रश्मिका ने ने सीधे तौर पर अपने फैन्स को ये हिंट दे दिया है कि वे और विजय एक सीरियस रिलेशन में हैं और जल्द शादी करेंगे.

Advertisement