Home > टेक - ऑटो > सिर्फ ₹10,000 में घर लाएं Hero Super Splendor XTEC, जानिए पूरी फाइनैंस डिटेल और EMI प्लान

सिर्फ ₹10,000 में घर लाएं Hero Super Splendor XTEC, जानिए पूरी फाइनैंस डिटेल और EMI प्लान

हीरो की यह बाइक लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है क्योंकि इसे आप सिर्फ ₹10,000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं. बाकी रकम आप बैंक लोन के जरिए आसानी से चुका सकते हैं.

By: Renu chouhan | Published: November 8, 2025 1:11:57 PM IST



अगर आप नई Hero Super Splendor XTEC मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन उसके फाइनैंस के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. हीरो की यह बाइक लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है क्योंकि इसे आप सिर्फ ₹10,000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं. बाकी रकम आप बैंक लोन के जरिए आसानी से चुका सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस शानदार बाइक को खरीदने पर आपकी मासिक EMI कितनी बनेगी.

शानदार माइलेज और दमदार इंजन
हीरो की यह बाइक कम्यूटर सेगमेंट में आती है और इसका माइलेज इसकी सबसे बड़ी खासियत है. Hero Super Splendor XTEC 69 kmpl तक का माइलेज देती है, जो इसे लंबी दूरी के सफर के लिए किफायती बनाता है. कंपनी ने इसमें 124.7 cc का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7500 rpm पर 10.84 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है. बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. डिजाइन के मामले में यह काफी आकर्षक है — इसका मॉडर्न लुक और स्टाइलिश बॉडी इसे शहरों और गांव दोनों जगह पॉपुलर बनाती है.

कीमत और ऑन-रोड कॉस्ट
Hero Super Splendor XTEC को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है — ड्रम और डिस्क ब्रेक मॉडल. यहां हम इसके बेस वेरिएंट (ड्रम) की फाइनैंस डिटेल बता रहे हैं. नई दिल्ली में इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹81,998 है. इस पर ₹6,860 रोड टैक्स (RTO), ₹6,734 इंश्योरेंस और ₹1,409 अन्य खर्चे जुड़ते हैं. सभी को मिलाकर इसकी ऑन-रोड कीमत ₹97,001 बनती है. यानी अगर आप इसे लोन पर लेना चाहते हैं, तो कुल रकम यही मानी जाएगी.

फाइनैंस और EMI डिटेल
अगर आप ₹10,000 की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बाकी के ₹87,001 रुपये का लोन बैंक से लेना होगा. आपकी मासिक किस्त (EMI) कितनी बनेगी, यह आपके लोन की अवधि और ब्याज दर पर निर्भर करेगा. मान लीजिए कि आप यह लोन 5 साल (60 महीने) के लिए लेते हैं और बैंक की ब्याज दर 8% वार्षिक है, तो आपकी हर महीने की EMI ₹1,764 होगी. इस हिसाब से आप 5 साल में बैंक को ₹18,843 रुपये ब्याज के रूप में देंगे. यानि कि इस बाइक की कुल कीमत (बाइक + ब्याज) ₹1,15,844 रुपये होगी.

Advertisement